Advertisement

हर एंगल से धांसू होगा नई Hyundai Venue facelift का लुक, ये है लॉन्च की तारीख

नई Hyundai Venue facelift में 360 डिग्री कैमरा, नई अपहोलस्ट्री, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सनरूफ और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी कार में होंगे. इसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी, एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम और रीयर एसी वेंट भी मिलेंगे.

सामने आई नई Hyundai Venue की फोटो सामने आई नई Hyundai Venue की फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • कार में मिलेंगी वेंटिलेटेड सीट
  • बदलेगा कार का फ्रंट और बैक लुक

Hyundai Motors अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue का facelift 2022 वर्जन लॉन्च करने जा रही है. इसकी तारीख का ऐलान भी हो चुका है. नई वेन्यू फेसलिफ्ट वर्जन में ढेर सारे बदलाव किए गए हैं, वहीं इसका लुक भी हर एंगल से एक दम धांसू होने वाला है.

16 जून को होगी लॉन्च
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट का लॉन्च (Hyundai Venue facelift Launch Date 2022) 16 जून को होगा. कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इसका पहला मॉडल कंपनी ने 3 साल पहले साल 2019 में लॉन्च किया था. पिछले महीने ही इस मॉडल ने 3 लाख यूनिट की सेल करने का रिकॉर्ड बनाया है. 

Advertisement

बदलेगा फ्रंट और बैक लुक
किसी भी कार के फ्रंट लुक को शानदार बनाता है उसका ग्रिल, और  नई Hyundai Venue facelift में कंपनी का पैरामीट्रिक डिजाइन ग्रिल होगा. ये Creta और Tuscon के लुक जैसा होगा. इसके अलावा एलईडी हेडलैंप और नई डीआरएल इसे और शानदार बनाती हैं. वहीं कंपनी ने कार के रीयर लुक को भी बदला है. इसमें कनेक्टिंग एलईडी टेललाइट दी हैं जो इसमें एक नया एलीमेंट जोड़ती हैं. इसके अलावा कार के एलॉय व्हील का डिजाइन चेंज किया गया है.

नई Hyundai Venue facelift का बैक लुक

कार में मिलेंगी वेंटिलेटेड सीट
Hyudai Venue पहले से ही कनेक्टेड कार के कई फीचर्स से लैस आती है. इसके फेसलिफ्ट वर्जन में और भी अपडेट आएंगे. कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए हैं, जैसे कि इसमें वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन मिल सकता है. साथ में 360 डिग्री कैमरा, नई अपहोलस्ट्री, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सनरूफ और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी कार में होंगे. इसमें  ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी, एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम और रीयर एसी वेंट भी मिलेंगे.

Advertisement

पॉवरफुल होगी Hyundai Venue facelift
नए Hyundai Venue facelift वर्जन में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है. पेट्रोल इंजन में एक ऑप्शन 1.2 लीटर का और दूसरा 1.0 लीटर का टर्बो जीडीआई आ सकता है. टर्बो इंजन पर ये 118 bhp की मैक्स पॉवर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी. जबकि कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 92bhp की मैक्स पॉवर और 240 Nm का पीक टॉर्क जेरनेट करेगा. कार में आपको 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक और 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी आ सकता है.

इतनी रहेगी Venue की कीमत
Hyundai Venue की कीमत 7 लाख रुपये से अधिक हो सकती है. जबकि ये मार्केट में Maruti Vitara Brezza facelift, Kia Sonet, Mahindra XUV300 जैसे मॉडल को टक्कर दे सकती है. हुंडई वेन्यू में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 6 एयरबैग आएंगे. साथ ही व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी होंगे.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement