Advertisement

कल लॉन्च होगी नई Hyundai Venue, केवल 21000 देकर कर लें अपने नाम!

नई Hyundai Venue 2022 में कंपनी एलेक्सा (Alexa) और गूगल वॉयस असिस्टेंट (Google Voice Assistant) का फीचर भी देगी. यानी आप चाहें तो कार के कई फीचर्स को सिर्फ वॉयस कमांड से कंट्रोल कर सकते हैं. 

कल लॉन्च होगी नई Hyundai Venue कल लॉन्च होगी नई Hyundai Venue
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • मिलेंगे पेट्रोल-डीजल इंजन के ऑप्शन
  • होगी Alexa, Google Voice से कनेक्ट

हुंडई मोटर्स अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue का फेसलिफ्ट वर्जन कल लॉन्च करने जा रही है. इस कार को महज 21,000 रुपये मे बुक किया जा सकता है. जानें और क्या खास है इस कार में...

Venue में मिलेगी सनरूफ
नई Hyundai Venue के एक्सटीरियर को एकदम नया लुक दिया गया है. ये पहले से ज्यादा स्पोर्टी और बोल्डर लुक की कार है. इसके बंपर को थोड़ा अपलिफ्ट किया गया है, वहीं नए एलॉय व्हील भी हैं. अपने सेगमेंट की कारों में Hyundai Venue में आने वाली सनरूफ इसे अलग लुक देती है.

Advertisement

होगी Alexa, Google Voice से कनेक्ट
नई Hyundai Venue 2022 में कंपनी एलेक्सा (Alexa) और गूगल वॉयस असिस्टेंट (Google Voice Assistant) का फीचर भी देगी. यानी आप चाहें तो कार के कई फीचर्स को सिर्फ वॉयस कमांड से कंट्रोल कर सकते हैं. 

कल होनी है लॉन्च
हुंडई की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का फेसलिफ्ट वजर्न जून में लॉन्च करने जा रही है. ये कार (Hyundai Venue facelift Launch Date 2022) 16 जून को लॉन्च होगी. ये कार Typhoon Silver, Phantom Black, Fiery Red, Denim Blue, Titan Grey, Polar White और Fiery Red with Black Roof Dual Tone जैसे कलर्स में आएगी. 

मिलेंगे पेट्रोल-डीजल इंजन के ऑप्शन
हुंडई की इस कार में ग्राहक अपनी मर्जी से पेट्रोल या डीजल इंजन का विकल्प चुन सकेंगे. कंपनी अपनी इस कार को 3 इंजन ऑप्शन में उतारने जा रही है. ये 6 ट्रिम्स में आएगी, इसके कुल 16 वैरिएंट (Hyundai Venue facelift Variants) लॉन्च हो सकते हैं. पेट्रोल इंजन में एक ऑप्शन 1.2 लीटर का और दूसरा 1.0 लीटर का टर्बो जीडीआई आ सकता है. टर्बो इंजन पर ये 118 bhp की मैक्स पॉवर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी. जबकि कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा जो 92bhp की मैक्स पॉवर और 240 Nm का पीक टॉर्क जेरनेट करेगा. कार में आपको 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक और 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी आ सकता है.

Advertisement

इतनी रहेगी Venue की कीमत
Hyundai Venue की कीमत 7 लाख रुपये से अधिक हो सकती है. जबकि ये मार्केट में Maruti Vitara Brezza facelift, Kia Sonet, Mahindra XUV300 जैसे मॉडल को टक्कर दे सकती है. हुंडई वेन्यू में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 6 एयरबैग आएंगे. साथ ही व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी होंगे.

कार में मिलेंगी वेंटिलेटेड सीट
Hyudai Venue पहले से ही कनेक्टेड कार के कई फीचर्स से लैस आती है. इसके फेसलिफ्ट वर्जन में और भी अपडेट आएंगे. कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए हैं, जैसे कि इसमें वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन मिल सकता है. साथ में 360 डिग्री कैमरा, नई अपहोलस्ट्री, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी कार में होंगे. इसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी, एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम और रीयर एसी वेंट भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement