Advertisement

अब EV बनकर लौटेगी भारत की पहली स्वदेशी SUV, Tata ने 1991 में की थी लॉन्च

भारत में बनी पहली स्वदेशी एसयूवी (SUV) एक बार फिर मार्केट में वापसी करने जा रही है. Tata Motors ने इसे पहली बार 1991 में लॉन्च किया था, अब ये नए जमाने के हिसाब से इलेक्ट्रिक गाड़ी (EV) बनकर लौटेगी.

इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी Tata Sierra इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी Tata Sierra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • होगी Tata की पहली Pure Electric Car
  • नए Sigma EV प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड

भारत में बनी पहली स्वदेशी एसयूवी (SUV) एक बार फिर मार्केट में वापसी करने जा रही है. Tata Motors ने इसे पहली बार 1991 में लॉन्च किया था, अब ये नए जमाने के हिसाब से इलेक्ट्रिक गाड़ी (EV) बनकर लौटेगी.

Tata की पहली Pure Electric Car

नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) की सफलता के बाद अब टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ज्यादा फोकस कर रही है, साथ ही अपने पुराने ब्रांड्स की भी मार्केट में वापसी कर रही है. हाल में Tata Motors ने सफारी को भी री-लॉन्च किया था.

Advertisement

अब कंपनी अपने टाटा सिएरा (Tata Sierra) ब्रांड को भी री-लॉन्च करने वाली है. Auto Expo 2020 में कंपनी ने इसे एक कॉन्सेप्ट व्हीकल के तौर पर पेश किया था. Tata Motors की ये पहली ऐसी कार होगी जो सिर्फ और सिर्फ इलेक्ट्रिक वर्जन में आएगी, मतलब ये कंपनी की Pure Electric Car होगी. इसका पेट्रोल या डीजल वर्जन नहीं आएगा.

Sigma प्लेटफॉर्म पर बेस्ड

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए नया सिग्मा प्लेटफॉर्म विकसित किया है. Tata Sierra इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. अभी कंपनी की Nexon EV और  Tigor EV उनके पेट्रोल इंजन प्लेटफॉर्म पर ही बनी हैं. नई सिएरा में नया डोर कॉम्बिनेशन होने की उम्मीद है, जबकि पुरानी टाटा सिएरा में 3 दरवाजे होते थे.

हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि Tata Sierra कब तक इंडियन मार्केट में दस्तक देगी. लेकिन इसके 2025 तक मार्केट में आने की पूरी उम्मीद है.
इस बीच Tata Motors बहुत जल्द अपनी कारों के CNG मॉडल लॉन्च करने जा रही है. Tiago CNG और Tigor CNG दोनों ही 19 जनवरी को लॉन्च होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement