Advertisement

भारत में मिली Batman वाली इकलौती बाइक, हैरान कर देंगे फीचर्स

अगर आपने बैटमैन सीरीज की फिल्में (Batman Series Films) देखी होंगी, तो बैटमैन की बाइक (Batman Bike) ने आपका ध्यान जरूर खींचा होगा. अब ऐसी ही एक बाइक हकीकत में इंडिया में देखने को मिली है और ये भारत में अभी इकलौती ही है...

भारत में मिली Batman वाली इकलौती बाइक (Photo : YouTube) भारत में मिली Batman वाली इकलौती बाइक (Photo : YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • Maruti Alto से ज्यादा पॉवर
  • एक नहीं, बाइक में 4 डिक्की
  • Honda ने बनाई Batman वाली Bike

बैटमैन की बाइक (Batman Bike), नाम सुनकर ही मजा आ गया ना.. सोचिए अगर ये आपको चलाने के लिए मिल जाए तो कैसा होगा. भारत में भी हू-ब-हू बैटमैन की बाइक जैसी दिखने वाली इकलौती बाइक मिल गई है. इसके फीचर्स जानकर आप वापस से कॉमिक्स के फैंटेसी वर्ल्ड में खो जाएंगे...

Honda ने बनाई Batman वाली Bike
होंडा भारत में दोपहिया वाहन बेचने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. इसी कंपनी की इंटरनेशनल इकाई Honda International ने कॉमिक सुपरहीरो बैटमैन (Batman Comics) की बाइक जैसी दिखने वाली बाइक बनाई है. इसका नाम Honda NM4 Vultus है. इंडिया में अभी ये इकलौती बाइक मुंबई में मौजूद है.

Advertisement
मारुति ऑल्टो से ज्यादा पॉवर है बाइक की

Maruti Alto से ज्यादा पॉवर
बैटमैन की बाइक जैसी दिखने वाली Honda NM4 Vultus में 745cc का इंजन है. ये लिक्विड कूल्ड 8v का पैरेलर ट्विन इंजन है जो 54 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. अगर इसकी पॉवर को समझना हो तो बस इतना कह सकते हैं कि ये Maruti Alto की पॉवर से भी ज्यादा है. वहीं इसका पीक टॉर्क 68Nm का है.

एक नहीं, बाइक में 4 डिक्की
बाइक चलाने वालों की सबसे बड़ी परेशानी उसमें सामान रखने के लिए किसी तरह का स्टोरेज नहीं होना होती है. बैटमैन जैसी दिखने वाली इस बाइक में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है. इस बाइक में आगे हैंडल के पास दो छोटी डिक्की दी गई हैं जो दोनों 1-1 लीटर हैं. वहीं पीछे की तरफ दी गई दोनों डिक्की की स्टोरेज कैपेसिटी 3 लीटर है.

Advertisement

कार जैसे बहुत सारे फीचर्स
इस बाइक में कार जैसे कई फीचर्स भी हैं. ये बाइक डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ आती है. इसमें एक हैंडब्रेक भी है. इसमें दो तरह के ड्राइविंग मोड मिलते हैं. वहीं इसमें गियर शिफ्टिंग कार के ऑटोमेटिक गियर की तरह होती है.

BikeWithGirl चैनल पर वायरल हुआ वीडियो

YouTube पर वायरल हुआ वीडियो
बैटमैन की बाइक जैसी दिखने वाली इस मोटरसाइकिल का वीडियो Instagram और YouTube जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ. इस बाइक का वीडियो BikeWithGirl नाम के एक चैनल ने शेयर किया है.

हालांकि अभी ये बाइक इंडिया में लॉन्च नहीं हुई है और बहुत जल्दी इसके इंडिया आने की उम्मीद भी नहीं है. इसे अभी इंपोर्ट किया गया है. लेकिन हम आपको इस बाइक की कीमत बता देते हैं. ये बाइक 11,299 डॉलर यानी 8.6 लाख रुपये की है.

ये भी पढ़ें:  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement