Advertisement

"Hamas आतंकी मुझ पर गोलियां बरसा रहे थे... Tesla कार से बची जान"! इजराइली नागरिक ने बताई आपबीती

इजरइली नागरिक का कहना है कि, "Hamas के गुर्गों ने मुझे 10 गज की दूरी से पहचान लिया था, कलाश्निकोव के अलावा, उनके पास एक मशीन गन थी जो बड़े कैलिबर की गोलियां चला रही थीं. लेकिन मैनें अपनी Tesla कार नहीं रोकी."

Hamas के हमले में क्षतिग्रस्त हुई Tesla इलेक्ट्रिक कार. Photo: X (Former Twitter) Hamas के हमले में क्षतिग्रस्त हुई Tesla इलेक्ट्रिक कार. Photo: X (Former Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

इज़राइल और हमास के बीच चल रहे जंग के बीच, दक्षिण इज़राइल के किबुत्ज़ मेफल्सिम इलाके में एक व्यक्ति ने हमास के हमालावरों से बमुश्किल अपनी जान बचाई. इस इजरायली नागरिक का दावा है कि, एक दर्जन से अधिक सशस्त्र हमास गुर्गों  ने उसकी कार पर हमला किया लेकिन टेस्ला मॉडल 3 के चलते उसकी जान बच सकी. इजरायली फ्रीडम पार्टी के हेड ने इसके बारे में सोशल मीडिया 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है, जिस पर Tesla के चेयरमैन एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

इज़राइली पब्लिकेशन वाल्ला की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के एक मालिक का दावा है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार (Tesla Model 3) ने शनिवार को गाजा पट्टी के पास दक्षिणी इज़राइल में घातक हमास आतंकवादियों के हमलों से बचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. "C" के नाम से जाने जाने वाला ये वक्ति किबुत्ज़ मेफल्सिम टाउन के आपातकालीन दस्ते का सदस्य है.

कैसे बची जान: 

ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते शनिवार को टेस्ला मॉडल 3 कार का मालिक एक असेंबली पॉइंट की ओर जा रहा था उसी वक्त उसका सामना हमास के आतंकवादियों को ले जा रहे एक वाहन से हुआ. कलाश्निकोव और भारी मशीन गन से लैस हमास के गुर्गों ने जब टेस्ला कार को अपनी ओर आते देखा तो उन्होनें उस पर फायरिंग शुरू कर दी. हालाँकि, वो इस बात से अनजान थें कि यह एक इलेक्ट्रिक वाहन है और उन्होंने इंजन और फ्यूल टैंक को निशाना बनाते हुए कार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

Advertisement

इस हमले में बचने वाले 'C' के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, टायरों में गोली लगने के बावजूद, टेस्ला के मालिक ने कार को रोका नहीं और लगातार कार को भगाता रहा. इस दौरान कार डुअल-ड्राइवर सिस्टम ने कार मालिक को हमलावरों से दूरी बनाने में मदद की. मिस्टर 'C' ने बताया कि, "हमले के दौरान उन्होनें कार नहीं रोकी और अच्छी बात ये रही कि, लगातार हमलों और तेज रफ्तार के बावजूद उनके कार की बैटरी को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस हमले में कार के ज्यादातर हिस्सों पर गोलियां लगी. 

पीड़ित ने बताई आप-बीती:

टेस्ला कार मालिक ने मीडिया को बताया कि, "आतंकवादियों ने मुझे 10 गज की दूरी से पहचान लिया था, कलाश्निकोव के अलावा, उनके पास एक मशीन गन थी जो बड़े कैलिबर की गोलियां चलाती थी. उन्हें एहसास नहीं हुआ कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है, इसलिए उन्होंने सामने की ओर गोली चलाई, इस उम्मीद में कि कार के इंजन पर गोलिया चलाने से कार रूकेगी या ब्लास्ट होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद हमलावरों ने मेरे कार के टायरों को निशाना बनाया, लेकिन मैंने एक्सीलेटर दबा दिया और कार भगाने लगा और उन्होंने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया."

Advertisement

दरअसल, ये टोयोटा ट्रक और एक प्राइवेट इलेक्ट्रिक कार के बीच लड़ाई चल रही थी. या यूं कहें कि, सही मायनों में यह लगभग 150 एचपी वाले टोयोटा डीजल ट्रक और 530 एचपी से अधिक पावर वाले डुअल ड्राइव सिस्टम से लैस इलेक्ट्रिक सेडान के बीच भी मुकाबला हो रहा था. हथियारों से लैस लगभग 15 आतंकवादी एक घायल,  लेकिन दृढ़ निश्चयी ड्राइवर का सामना कर रहे थे, जो अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा था.

मिस्टर सी ने मीडिया को बताया कि, "उन्होंने मेरे कार के टायरों पर गोली दाग दी थी, लेकिन इस स्थिति में भी टेस्ला की स्पीड कम नहीं हुई और डुअल ड्राइव सिस्टम ने मुझे सड़क पर बनाए रखा. मैं जल्दी से उनसे दूर हो गया, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मुझे जितनी जल्दी हो सके अस्पताल जाना होगा और मैंने फ्लैट टायरों के साथ 112 मील (लगभग 180 किमी) प्रति घंटे की रफ्तार से कार दौड़ाई. गोली लगने के चलते टायर उखड़ने लगे थें, लेकिन डुअल-ड्राइव सिस्टम ने पहियों को संतुलित कर दिया और मैंने कार चलाना जारी रखा."

गोलियों से छलनी हो चुकी टेस्ला कार को लेकर मिस्टर सी किसी तरह बरज़िलाई अस्पताल के गेट तक पहुंचे. बताया जा रहा है कि, कार पर 100 से ज्यादा गोलियों के निशान हैं. हमले में कार का फ्रंट विंडो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन टूट नहीं. बाद में रेस्क्यू टीम ने खिड़की तोड़कर मिस्टर सी को कार से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गएं. फिलहाल वो सुरक्षित हैं. इस हमले में मिस्टर सी के सिर और पैर में गोली लगी है लेकिन वो सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद कार की तस्वीरों को पीड़ित के परिजनों ने साझा किया है. 

Advertisement

Elon Musk ने क्या कहा?

इस घटना को सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें अपने पोस्ट में लिखा कि, जानकर खुशी हुई कि वो ऐसा कर सकें ("Glad He Made it"). बता दें कि, एलन मस्क ने ने इज़राइल में सुपरचार्जर्स को लेकर एक घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि, देश में सभी टेस्ला सुपरचार्जर मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन किए गए ये सुपरचार्जर हाई-वोल्टेज, फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क का हिस्सा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement