Advertisement

सिंगल चार्ज में 200km चलेगी ये स्कूटी, कंपनी है देसी, Ola-Bajaj Chetak से मुकाबला

iVOOMi Energy Unveils New JeetX: इस देसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री अगले महीने की शुरुआत में यानी 1 सितंबर, 2022 से शुरू होगी. ऑफर के तहत कंपनी 10 सितंबर, 2022 इस स्कूटर को खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये तक की एक्सेसरीज मुफ्त दे रही है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी iVOOMi Energy ने अपना नए मॉडल को बाजार में उतार दिया है. इसे JeetX नाम दिया गया है. मेड इन इंडिया यह देसी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola और Bajaj Chetak को कड़ी टक्कर देता नजर आएगा. कंपनी के मुताबिक, यह सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है.  

कंपनी ने दो वैरिएंट में पेश किया 
बिजनेस टुडे के मुताबिक, JeetX स्कूटर करीब 200KM तक की रेंज ऑफर करता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट में पेश किया गया है. इनमें JeetX और JeetX180 शामिल हैं. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.  इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. जबकि इसे टॉप वैरिएंट की कीमत 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. iVOOMi JeetX ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से सर्टिफाइड है. 

Advertisement

हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, इसकी अलग-अलग मोड में रेंज की बात करें तो JeetX ईको मोड में 100 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि राइडर मोड में 90 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. वहीं JeetX180 ईको मोड में 200 किलोमीटर, जबकि स्पोर्ट्स मोड में 180 किलोमीटर की रेंज देता है. iVOOMi Energy की ओर से रिलीज जारी कर बताया गया कि यह भारत में बना RTO रजिस्टर्ड, ARAI सर्टिफाइड हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

1 सितंबर से शुरू हो जाएगा बिक्री
इस देसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री अगले महीने की शुरुआत में यानी 1 सितंबर, 2022 से शुरू होगी. ऑफर के तहत कंपनी 10 सितंबर, 2022 इस स्कूटर को खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये तक की एक्सेसरीज मुफ्त दे रही है. इसकी डिलीवरी की बात करें तो iVOOMi की ओर से कहा गया कि JeetX वैरिएंट की डिलीवरी बिक्री शुरु होने की तारीख से होने लगेगी. जबकि JeetX180 के लिए सितंबर के अंत कर इंतजार करना होगा. 

Advertisement

चार कलर ऑप्शन में होंगे उपलब्ध
नया JeetX E-Scooter ग्राहकों के लिए 4 कलर ऑप्शम में उपलब्ध होगा. इनमें स्कारलेट रेड (Scarlet Red), इंक ब्लू (Ink Blue), पॉश व्हाइट (Posh White) और स्पेस ग्रे (Space Grey) ऑफर किए जाएंगे. कंपनी के एमडी और को-फाउंडर सुनील बंसल (Sunil Bansal) ने कहा कि ये एक्स्ट्रा पावर्ड देसी ई-स्कूटर इलेक्ट्रिक वाहनों की विश्वसनीयता को बढ़ाने में मददगार होगा. 

इन ई-स्कूटर से होगा कड़ा मुकाबला
iVOOMi के इस ई-स्कूटर JeetX का मुकाबला, पहले से बाजार में मौजूद हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट के कई प्रोडक्ट से होने वाला है. इनमें ओला एस-1 प्रो (Ola S1 Pro), बजाज चेतक (Bajaj Chetak) और टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement