Advertisement

Jawa ने लॉन्च की ये खास बाइक! केवल 100 यूनिट्स की होगी बिक्री, जानिए क्या है तवांग से कनेक्शन

Jawa Motorcycles ने अपनी बाइक Jawa 42 के तवांग एडिशन को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक स्पोर्ट्स स्ट्राइप ऑलस्टार ब्लैक वैरिएंट पर बेस्ड है. यह एडिशन 'लंग्टा' हार्स से प्रेरित है. कंपनी के मुताबिक इस वह Jawa 42 के तवांग एडिशन की केवल 100 बाइक बनाएगी.

Jawa Tawang Edition Jawa Tawang Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

Jawa Motorcycles ने टोरग्या फेस्टिवल के दौरान अपनी बाइक Jawa 42 के तवांग एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकिल का डिजायन पौराणिक तवांग के 'लंग्टा' या विंड हॉर्स से प्रेरित बताया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक इस वह इस नए एडिशन की केवल 100 बाइक ही बनाएगी. बता दें जावा 42 तवांग एडिशन का लुक थोड़े बहुत बदलावों के साथ स्टैंडर्ड वैरिएंट्स के जैसा ही है. 

Advertisement

'लंग्टा' हार्स से प्रेरित है नई जावा 42 का तवांग एडिशन

नई जावा 42 तवांग एडिशन स्पोर्ट्स स्ट्राइप ऑलस्टार ब्लैक वैरिएंट पर बेस्ड है. यह एडिशन 'लंग्टा' हार्स से प्रेरित है. यह तवांग क्षेत्र का पौरारिक पवन घोड़ा माना जाता है. यह घोड़ा समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है. मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक और फ्रंट फेंडर पर लुंगटा मोटिफ के साथ-साथ बॉडी पैनल पर उत्तर-पूर्वी क्षेत्र से प्रेरित अन्य शिलालेखों के डिजायन मौजूद है.

पावर और परफार्मेंस

जावा ने अपनी इस बाइक में 294.72cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है. यह इंजन 27 bhp का पावर और 26.84 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.  यह इंजन  क्रॉस पोर्ट तकनीक के माध्यम से 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है.

नई जावा 42 का तवांग एडिशन में दिए गए हैं ये फीचर्स

Advertisement

कंपनी ने नई जावा 42 तवांग एडिशन में 17/18 इंच के अलॉय व्हील, फ्लाईस्क्रीन, हेडलैंप ग्रिल और बार एंड मिरर दिया है. इस बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन और सिंगल चैनल या डुअल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक भी मौजूद है. जावा 42 'तवांग एडिशन' की कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत से 20,000 रुपये अधिक है. स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स शो रूम की कीमत 1,94,142 रुपये (एक्स-शोरूम)  है. बता दें कि जावा ने अपनी इस बाइक के लिए बुकिंग ओपन कर दी हैं इसे 5000 रुपये के साथ बुक किया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement