Advertisement

Jeep Meridian Launch: Toyota Fortuner से मुकाबला करने आई जीप मेरिडियन, इतनी है कीमत

Jeep India ने 2022 के लिए अपनी नई गाड़ी लॉन्च कर दी है. ये प्रीमियम कैटेगरी की 3-लाइन वाली मिड साइज एसयूवी है. ये कंपनी की ही पॉपुलर 5-सीटर गाड़ी Jeep Compass का बड़ा वर्जन लगती है, लेकिन ये उससे कई मायनों में अलग है.

जीप मेरिडियन जीप मेरिडियन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST
  • 50,000 रुपये में शुरू हुई प्री-बुकिंग
  • होगा 2.0 लीटर का डीजल इंजन

इंडियन मार्केट में 7-सीटर एसयूवी का सेगमेंट काफी पॉपुलर हो रहा है. इस सेगमेंट में बजट से लेकर लक्जरी कार तक हैं. इसी सेगमेंट में लक्जरी लाइफस्टाइल वालों के लिए Toyota Fortuner को टक्कर देने आ रही है Jeep Meridian.?

इस कार को Jeep India ने गुरुवार शाम लॉन्च कर दिया. ये प्रीमियम कैटेगरी की 3-लाइन वाली मिड साइज एसयूवी है, जो कंपनी की ही पॉपुलर 5-सीटर गाड़ी Jeep Compass का बड़ा वर्जन लगती है, लेकिन ये उससे कई मायनों में अलग है.

Advertisement

Jeep Meridian का दमदार इंजन

इस एसयूवी में 2.0 लीटर का दमदार डीजल इंजन है. ये 167 bhp की मैक्स पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें राइडर को 6-स्पीड का मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स है. वहीं ये 4x4 व्हील ड्राइव के साथ आती है.

फीचर्स से भरपूर होगी Jeep Meridian

इस कार में 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी. वहीं ड्राइवर डिस्पले भी डिजिटल होगा. कार में वेंटिलेटेड सीटें,  वायरलेस फोन चार्जिंग, ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी कूलिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. 

इसे भी देखें : Jeep Meridian की पूरी डिटेल्स हिंदी में यहां पढ़ें, क्लिक करके शानदार तस्वीरें देखें

इतनी हो सकती है कीमत

कंपनी ने Jeep Meridian की स्टार्टिंग कीमत 29.90 लाख रुपये रखी है. हालांकि ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है यानी इसमें कुछ समय बाद बदलाव हो सकता है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 36.95 लाख रुपये है. इसके कंपनी ने 5 वैरिएंट लॉन्च किए हैं.

Advertisement
Jeep Meridian के वैरिएंट्स की कीमत

ये Fortuner को सीधे टक्कर देने वाली कार होगी. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए 50,000 रुपये देने होंगे.

ये भी पढ़े: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement