Advertisement

अमेरिकी Jeep पर भारी पड़ी मेड-इन-इंडिया SUV! क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग, देखें रिपोर्ट

न्यू कार एसेस्मेंट प्रोग्राम (NCAP) की ओर से किए गए क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें Taigun को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है वहीं Renegade को महज सिंगल स्टार मिला है.

Jeep Renegade and Volkswagen Taigun in Latin NCAP Crash Test. Jeep Renegade and Volkswagen Taigun in Latin NCAP Crash Test.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी Jeep की परफॉर्मेंस इंडियन मार्केट में वैसे ही लड़खड़ा रही है दूसरी ओर कंपनी की मशहूर एसयूवी Renegade को लेकर एक और बुरी खबर आ गई है. लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को महज एक स्टार मिले हैं. इतना ही नहीं कार निर्माता कंपनी आरोप लगा है कि उसने अमेरिकी बाजार में अपने वाहन की सेफ्टी रेटिंग को लेकर ग्राहकों को गुमराह भी किया है. दूसरी ओर भारत में बनी Volkswagen Taigun ने सेफ्टी के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं, इस मेड-इन-इंडिया SUV को इसी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, जीप रेनेगेड मॉडल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है और इसे यहां के बाजार में उतारने की कंपनी की कोई योजना भी नहीं है. 

Advertisement

लैटिन अमेरिका के लिए न्यू कार एसेस्मेंट प्रोग्राम (NCAP) द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट की आज रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें Taigun को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और  Renegade को महज सिंगल स्टार मिला है. बता दें कि, जीप रेनेगेड ग्लोबल मार्केट में काफी मशहूर है लेकिन इसी सेफ्टी रेटिंग को लेकर कंपनी पर एक आरोप भी लगा है. NCAP की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, जीप ने अपने इस SUV के पुराने मॉडल की सेफ्टी रेटिंग को प्रचारित कर ग्राहकों को गुमराह किया है. 

Jeep Renegade: 1 STAR

सबसे पहले जीप रेनेगेड की बात करें तो ब्राज़ील में निर्मित जीप रेनेगेड ने इस क्रैश टेस्ट में केवल एक स्टार हासिल किया है. जिस मॉडल को टेस्ट किया गया था, उसमें बतौर स्टैंडर्ड केवल 2 एयरबैग मिलते हैं. वयस्क यात्रियों की सेफ्टी के मामले में इस SUV ने 48.71%, और बच्चों की सेफ्टी के मामले में 66.71% स्कोर किया. इसके अलावा पैदल यात्रियों की सेफ्टी के लिए 45.32% और सुरक्षा सहायता में 55.81% हासिल किया है।

Advertisement

इस एसयूवी की टेस्टिंग फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट, व्हिपलैश, पैदल यात्री सेफ्टी, स्पीड असिस्ट और ESC में किया गया. फ्रंटल इम्पैक्ट यानी कि सामने से होने वाली टक्कर में 18 महीने के बच्चे की डमी का सिर सामने की सीट से टकराया, जिससे चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इस एसयूवी को प्वाइंट्स कम मिलें. साइड इफेक्ट में शरीर को अच्छी सुरक्षा मिली लेकिन सिर के लिए सेफ्टी पर्याप्त नहीं थी. पोल इम्पैक्ट नहीं किया गया क्योंकि साइड कर्टेन एयरबैग और साइड बॉडी एयरबैग इस मॉडल में नहीं दिए गए थें.

क्या कहती है जीप इंडिया: 

इस मामले में जीप इंडिया के प्रवक्ता की तरफ जारी किए गए बयान में कहा गया कि, "हम ऐसे उत्पाद के बारे में टिप्पणी करने में असमर्थ हैं जो न तो भारत में उपलब्ध है और न ही बाजार के लिए योजनाबद्ध है. मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि भारत में बेची जाने वाली सभी जीप नेमप्लेट भारत में बनी हैं और उच्चतम सुरक्षा मानकों का पालन करती हैं.

Volkswagen Taigun: 5 STAR

भारत में निर्मित फॉक्सवैगन ताइगुन को इस क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार मिले हैं. Taigun के जिस मॉडल की टेस्टिंग की गई है उसमें बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इस एसयूवी से एडल्ट सेफ्टी में 92.47%, चाइल्ड सेफ्टी में 91.84%, पैदल यात्री की सेफ्टी के मामले में 55.14% और सेफ्टी असिस्ट में 83.28% अंक स्कोर किया है. 

Advertisement

Taigun की टेस्टिंग फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट, साइड पोल इम्पैक्ट, व्हिपलैश, पैदल यात्री सेफ्टी, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) सिटी और इंटरअर्बन, स्पीड असिस्ट और ESC में किया गया था. Taigun की कुल बिक्री में तकरीबन 60% हिस्सेदारी ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) फीचर से लैस वेरिएंट से आती है. सामने से टक्कर की स्थिति में इस एसयूवी ने बेहतर सुरक्षा दिखाई, वहीं स्ट्रक्चर और फुटवेल एरिया में भी सेफ्टी ठीक रही. चाइल्ड सेफ्टी की दशा में इस SUV ने बेहतर प्रदर्शन किया. 

कैसी है इंडियन Taigun:

भारतीय बाजार में ये SUV कुल दो वेरिएंट्स में आती है, जिसमें डायनमिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन शामिल हैं. 5 सीटों वाली ये SUV दो अलग-अलग पेट्रोन इंजप विकल्प के साथ आती है, जिसमें 1 लीटर पेट्रोल (115PS/178Nm) और 1.5 लीटर पेट्रोल (150PS/250Nm) शामिल हैं. दोनों इजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स के साथ आती है. इसकी कीमत 11.62 लाख से शुरू होकर 19.46 लाख रुपये तक जाती है. 

Taigun के फीचर्स लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल-पेन सनरूफ और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं. इसके अलावा 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement