Advertisement

Kia Carens कल दुनिया देखेगी पहली बार, इतनी हो सकती है कीमत

किआ इंडिया (Kia India) कल अपनी 7-सीटर कार Kia Carens की ग्लोबल लॉन्चिंग करने जा रही है. ये कार एक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) होगी. हाल ही में कंपनी ने इसके कई स्केचेस जारी किए थे जो दिखाता है कि ये कार काफी बोल्ड डिजाइन की है.

Kia Carens की ग्लोबल लॉन्चिंग कल Kia Carens की ग्लोबल लॉन्चिंग कल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • लॉन्च हो सकते हैं कई मॉडल और वैरिएंट
  • अधिकतर फीचर्स लिए जाएंगे सेल्टोस से
  • होगी मल्टी पर्पज व्हीकल सेगमेंट की गाड़ी

किआ इंडिया (Kia India) कल अपनी 7-सीटर कार Kia Carens की ग्लोबल लॉन्चिंग करने जा रही है. ये कार एक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) होगी. हाल ही में कंपनी ने इसके कई स्केचेस जारी किए थे जो दिखाता है कि ये कार काफी बोल्ड डिजाइन की है.

आ सकते हैं कई वैरिएंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Kia Carens के कई मॉडल और वैरिएंट्स लॉन्च कर सकती है. ये मॉडल कार के सिंपल वर्जन से लेकर लक्जरी वर्जन तक के हो सकते हैं. Kia Carens का बाजार में सीधा मुकाबला Maruti Ertiga जैसी गाड़ी से होगा.

Advertisement

Kia Carens के शानदार फीचर्स

अब तक सामने आई जानकारी के हिसाब से Kia Carens में कई शानदार फीचर्स होंगे. हालांकि इसके अधिकतर फीचर्स Kia Seltos से लिए जाने की संभावना है. इसमें शानदार इंटीरियर, स्मार्ट कनेक्टिविटी, बोल्ड एक्सटीरियर और तीसरी लाइन में बैठने वाले सभी लोगों के लिए अच्छा स्पेस होगा. 

कंपनी का कहना है कि इस कार को 'बोल्ड फॉर नेचर, ‘जॉय फॉर रीजन’, ‘पावर टू प्रोग्रेस’, ‘टेक्नोलॉजी फॉर लाइफ’ और ‘टेंशन फॉर सेरेनिटी' जैसी थीम को आधार पर डिजाइन किया गया है. 

Kia Carens का लुक 

Kia Carens का बाहरी हिस्सा हाई-टेक स्टाइलिंग वाला है. इसमें आगे की ओर Kia का यूनिक टाइगर फेस डिज़ाइन, हाईलाइट किया गया इनटेक ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) दी गई हैं. इसका साइड प्रोफाइल एक मस्कुलर, मजबूत और परिष्कृत शैली को रेखांकित करता है.

Advertisement

इसमें दरवाजों पर क्रोम गार्निश है. वहीं 10.25 इंच का ऑडियो वीडियो नेविगेशन टेलीमैटिक्स (एवीएनटी) डैश बोर्ड के बीच में दिया गया है, जो इसे मॉर्डन टच देता है. Kia Carens में 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस फोन चार्जिंग, मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स भी मौजूद होने की उम्मीद है.

Kia Carens की संभावित कीमत

Kia India अपनी इस एमपीवी Kia Carens को 15 से 20 लाख रुपये के ब्रैकेट में लॉन्च कर सकती है. इसका बेस मॉडल जहां 15 लाख रुपये तो टॉप मॉडल 20 लाख रुपये के आसपास हो सकता है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement