Advertisement

Kia ने 3.5 साल में बेच डालीं 8 लाख गाड़ियां! जानें किन कारों का भारतीयों पर चढ़ा क्रेज

Kia ने अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में अपने मशहूर एसयूवी Seltos के साथ पहला कदम रखा था. देखते ही देखते ये मॉडल इंडियन मार्केट में काफी लोकप्रिय हो गया है और अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतानरे की तैयारी कर रही है.

Kia Seltos Kia Seltos
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी Kia ने साल 2019 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी और कंपनी ने अपनी Seltos एसयूवी को पहले वाहन के तौर पर पेश किया था. इस ब्रांड ने बाजार में आते ही ग्राहकों के बीच तेजी से अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी. बीते दिसंबर महीने में किया इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वाहन बिक्री में 94.7% का इजाफा दर्ज किया है, इस दौरान कंपनी ने कुल 15,184 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. 

Advertisement

बेच दिए 8 लाख वाहन: 

किआ इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 22 में कुल 3,36,619 यूनिट्स वाहनों की बिक्री दर्ज की, जो कैलेंडर वर्ष 21 की तुलना में 47.7% ज्यादा है. ब्रांड का घरेलू डिस्पैच 2,54,556 यूनिट्स का रहा, जिसमें साल-दर-साल 40.1% की वृद्धि दर्ज की गई और कैलेंडर वर्ष 2022 में 82,063 यूनिट्स का निर्यात किया गया है. साल 2019 के अगस्त में कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपने ऑपरेशन की शुरुआत की थी, जिसके बाद अब तक कुल 8 लाख यूनिट्स वाहनों की बिक्री की जा चुकी है. Kia India का दावा है कि, ब्रांड कैलेंडर वर्ष 2022 में देश की सबसे बड़ी (यूटिलिटी व्हीकल) निर्यातक बन गया है, जिसने इस दौरान कुल 82,063 यूनिट्स वाहनों को एक्सपोर्ट किया है. 

Kia Carens


इन वाहनों की रही ज्यादा डिमांड: 

किया को भारतीय बाजार में स्थापित करने के में Seltos ने अहम भूमिका निभाई है. कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, घरेलू बाजार में कैलेंडर-वर्ष 22 में सेल्टोस ने कुल 1,01,569 यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन पार किया, और सोनेट ने इस साल 86,251 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. कैरन्स ने 62,756-यूनिट की बिक्री दर्ज की, और कार्निवल, और EV6 के क्रमशः 3,550 और 430 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है. 

Advertisement

हरदीप सिंह बराड़, वीपी और हेड- सेल्स एंड मार्केटिंग, किआ इंडिया ने कहा कि, "CY 2022 किआ इंडिया के लिए कई मायनों में अब तक का सबसे अच्छा साल साबित हुआ है. इस साल ग्राहकों से हमें खूब प्यार मिला है. कोविड, कीमत में बढ़ोत्तरी और सप्लाई चेन बाधित होने जैसे कई मुद्दों के बावजूद ब्रांड ने बिक्री के मामले में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है." ब्रांड ने भारत में तीन साल पूरा किया है और अब तक यहां के बाजार में 6.22 लाख यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 1.78 लाख यूनिट्स वाहनों को दूसरे देशों में निर्यात किया गया है, इसी के साथ 3.5 साल में कंपनी ने 8 लाख गाड़ियों की बिक्री कर ली है. 

Kia Seltos


Kia Seltos में क्या है ख़ास: 

किया सेल्टॉस दो ट्रिम टेक (एचटी) लाइन और जीटी लाइन में आती है. टेक (एचटी) लाइन में पांच वेरिएंट्स और जीटी लाइन में केवल दो वेरिएंट्स में मिलते हैं. पांच सीटों वाली ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. पेट्रोल वेरिएंट में (1.5 लीटर) और (1.4 लीटर टर्बोचार्ज) इंजन का विकल्प मिलता है वहीं डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसका पेट्रोल मॉडल तकरीबन 16 किलोमीटर और डीजल मॉडल 18 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसकी कीमत 10.69 लाख से लेकर 19.15 लाख रुपये के बीच है. 

Advertisement

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

बतौर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos में फीचर्स की भरमार है. इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफाटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसके अलावा एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और आठ-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सनरूफ और रिमोट-इंजन स्टार्ट भी शामिल है।

सेफ्टी के तौर पर इस एसयूवी में 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी जल्द ही इसके फेसलिफ्ट मॉडल को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement