Advertisement

कियारा आडवाणी ने खरीदी ये कार, महज 5.7 सेकंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड

‘शेरशाह’ फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के कार कलेक्शन में नई लक्जरी गाड़ी Audi A8 L भी जुड़ गई है. Audi India ने सोशल मीडिया पर कार के साथ कियारा की एक तस्वीर भी शेयर की है. जानें क्या खास है इस कार में और कौन-कौन सी लक्जरी कार है कियारा के कलेक्शन में...

कियारा आडवानी ले ली ऑडी कार कियारा आडवानी ले ली ऑडी कार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • Audi A8 L में 2995cc का पेट्रोल इंजन
  • कार की कीमत 1.56 करोड़ रुपये

‘शेरशाह’ फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के कार कलेक्शन में नई लक्जरी गाड़ी Audi A8 L भी जुड़ गई है. Audi India ने सोशल मीडिया पर कार के साथ कियारा की एक तस्वीर भी शेयर की है. जानें क्या खास है इस कार में और कौन-कौन सी लक्जरी कार है कियारा के कलेक्शन में...

दमदार है Audi A8 L

लक्जरी सेगमेंट की सेडान Audi A8 L में 2995cc का 6 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है. ये 335 bhp की मैक्स पॉवर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. ये 5-सीटर कार 5.7 सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है. इंडियन मार्केट में ये 7 कलर में मिलती है. इसमें ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है और इसमें एक बार में 72 लीटर तक पेट्रोल भरा जा सकता है.

Advertisement

इंडियन मार्केट में Audi A8 L के 7 कलर वैरिएंट मिलते हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने इसमें से काले रंग की Audi A8 L को अपने कलेक्शन के लिए चुना है.

Audi A8 L के शानदार फीचर्स

Audi A8 L में लेदर स्टीयरिंग व्हील, टैकोमीटर, लेदर सीट्स, लैदर गियर शिफ्ट सिलेक्टर, डिलिटल क्लॉक, सिगरेट लाइटर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स जैसे शानदार इंटीरियर फीचर्स हैं. वहीं इसका एक्सटीरियर काफी शानदार लुक वाला है. इसमें 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फ्रंट और रियर स्पीकर्स हैं जो मनोरंजन का भी ख्याल रखते हैं.

Audi A8 L की कीमत


Audi A8 L की एक्स-शोरूम प्राइस 1.56 करोड़ रुपये है. इसके अलावा कियारा के कलेक्शन में अब BMW X5, Mercedes-Benz E-Class और BMW 530D जैसी लक्जरी कार भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement