Advertisement

दरिया हो या पहाड़... नहीं थमेगा सफर! लॉन्च हुई 1 मीटर गहरे पानी में दौड़ने वाली डिफेंडर ऑक्टा, कीमत है इतनी

Land Rover Defender Octa: नई लैंड-रोवर ऑक्टा एसयूवी के साइज में थोड़ा बदलाव किया गया है. रेगुलर डिफेंडर की तुलना में, ऑक्टा 68 मिमी ज्यादा चौड़ा और 28 मिमी ऊंचा है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 1 मीटर गहरे पानी में भी आसानी से दौड़ सकती है.

Land Rover Defender Octa Land Rover Defender Octa
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

Land Rover Defender Octa Price & Features: जगुआर लैंड रोवर ने आधिकारिक तौर पर देश में नई डिफेंडर ऑक्टा (Defender Octa) एसयूवी को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत कीमत 2.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसके अलावा, ग्राहक डिफेंडर ऑक्टा एडिशन वन भी खरीद सकते हैं, जो केवल प्रोडक्शन के पहले वर्ष के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 2.79 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Advertisement

Octa वेरिएंट डिफेंडर फैमिली में सबसे टॉप पर है. यह एसयूवी अपने पावर और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. पांच-दरवाजों के साथ ‘110’ बॉडी स्टाइल में उपलब्ध ऑक्टा की बुकिंग पिछले साल जुलाई में शुरू की गई थी. अब इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि पहले बैच के सभी यूनिट्स बिक चुके हैं. यानी फर्स्ट बैच सोल्ड-आउट हो चुका है. अब इसे बुक करने वालों को डिलीवरी के लिए इंतज़ार करना होगा.


लुक और डिज़ाइन...

2.5 टन वजनी इस एसयूवी के एक्सटीरियर में बेहतर एप्रोच और डिपार्चर एंगल, लंबी राइड हाइट, चौड़ा स्टांस, एक्सटेंडेड व्हील आर्च, नई ग्रिल, क्वाड टिप एग्जॉस्ट मिलते हैं. इस एसयूवी को कंपनी ने 20 से 22 इंच तक के व्हील साइज़ के साथ पेश किया है, जो इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इसके अलावा, सिग्नेचर ग्राफ़िक पैनल पर मशीनी और सैंडब्लास्टेड टाइटेनियम डिस्क के भीतर एक चमकदार ब्लैक डायमंड सहित एक घेरा हुआ डायमंड ग्राफ़िक भी दिया गया है.

Advertisement

कलर ऑप्शन...

Defender Octa को दो स्पेशल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. जिसे मेटैलिक फिनिश के साथ सजाया गया है. कलर पैलेट में पेट्रा कॉपर और फरो ग्रीन, कार्पेथियन ग्रे और चारेंटे ग्रे के साथ-साथ ग्लॉस नार्विक ब्लैक में कंट्रास्ट रूफ और टेलगेट शामिल हैं. इसके अलावा, ग्राहक अपने एसयूवी को ऑप्शनल मैट प्रोटेक्टिव फिल्म के साथ कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.

पावर और परफॉर्मेंस...

नए डिफेंडर ऑक्टा में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन दिया गया है, जो 620 बीएचपी की पावर और 800Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी केवल 4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है.

1 मीटर गहरे पानी में दौड़ेगी SUV...

इसके अलावा, इसमें 6D डायनेमिक सस्पेंशन, हैवी रीवर्क किए गए चेसिस और सस्पेंशन कंपोनेंट दिए गए हैं. दावा किया जाता है कि इसमें SUV के लिए खास तौर पर डेवलप किए गए सबसे बड़े टायर दिए गए हैं. रेगुलर डिफेंडर की तुलना में, ऑक्टा 68 मिमी ज्यादा चौड़ा और 28 मिमी ऊंचा है. इसकी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 1 मीटर है. यानी ये अब तक पेश किए गए किसी भी अन्य डिफेंडर की तुलना में पानी के भीतर 100 मिमी ज्यादा गहराई तक उतर सकती है. इसमें 323 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Advertisement

केबिन है शानदार...

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा के केबिन को प्रीमियम और स्मार्ट बनाने की पूरी कोशिश की गई है. इसमें बर्न्ट सिएना सेमी-एनिलिन लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है. अन्य जगहों पर, इसमें सपोर्टिव बोलस्टर्स और इंटिग्रेटेड हेडरेस्ट, 700 वॉट, 15-स्पीकर, मेरिडियन-सोर्स्ड सराउंड साउंड म्यूजिक सिस्टम और एक नए ऑक्टा मोड के साथ परफॉरमेंस सीटें मिलती हैं. 

मिलते हैं ये फीचर्स...

डिफेंडर ऑक्टा में कंपनी ने कुछ मैकेनिकल अपडेट दिए हैं. इसमें 6डी डायनमिक सस्पेंशन मिलता है जो कॉन्टिन्यूअस वेरिएबल सेमी-एक्टिव डैम्पर्स को एक्टिव कर के पिच और बॉडी रोल के संभावनाओं को कम करता है. इसमें बेहतरीन ऑफ-रोड सेटिंग्स भी दी गई हैं. अन्य अपडेट्स में ब्रेंबू कैलिपर्स के साथ 400 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है. कंपनी ने इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को भी पहले से 28 मिमी तक बढ़ाया है. इसमें ऑफरोडिंग के लिए ऑक्टा-ड्राइव मोड भी दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement