Advertisement

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर महिंद्रा का बड़ा दांव, इतने हजार करोड़ निवेश की तैयारी

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और कई प्रमुख कंपनियां नए वाहन लॉन्च कर रही हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • तीन कॉन्सेप्ट EV SUV पर चल रहा काम
  • भारत में ईवी का क्रेज बढ़ा है

ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Mahindra & Mahindra (M&M) इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle Segment) में बड़ा दांव लगाने जा रही है. कंपनी अगले तीन साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) के डेवलपमेंट के लिए 3,000 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेगी. 

2022-23 में अपनी पहली EV SUV लॉन्च कर सकती है कंपनी

कंपनी की योजना भारत के EV Market में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में अपनी पहली ईवी एसयूवी XUV 400 लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

तीन कॉन्सेप्ट EV SUV पर चल रहा है काम

M&M ने हाल में एक वीडियो टीजर जारी किया था. कंपनी ने अपने 'Born Electric Vision' के तहत तीन कॉन्सेप्ट एसयूवी पेश किए थे. जुलाई में इस प्रोजेक्ट को लेकर और नई जानकारियां सामने आएंगी. 

3,000-5,000 करोड़ रुपये का निवेश संभव

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने अगले तीन साल में ईवी पर 3,000-5,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स का लक्ष्य रखा है. ईवी और इंटरनल-कम्ब्युशन-इंजन व्हीकल (ICE Vehicle) पर कैपेक्स का अनुपात 50:50 होगा. 

भारत में ईवी का क्रेज

भारतीय व्हीकल मार्केट में पिछले कुछ समय से ईवी का क्रेज है. हालांकि, लोगों के पास अभी बहुत ज्यादा ऑप्शन्स नहीं हैं. टाटा मोटर्स (Tata Motors), हुंदै (Hyundai) और MG Motors इस सेग्मेंट की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है.

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया था टीजर वीडियो

Advertisement

दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर टीजर वीडियो शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था, ''हम एक पूरी नई दुनिया की कल्पना कर रहे हैं और इस नई दुनिया में पैदा होने वाले बच्चे बेकाबू हो रहे हैं.’ 

We’re imagining a whole new World. And the first babies to be born in this new World are getting restless… @born_electric #BornElectricVision
pic.twitter.com/LDpBXBbd87

— anand mahindra (@anandmahindra) February 11, 2022

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement