Advertisement

जल्द भारत की सड़कों पर दिखेंगे ये अनोखे 2-व्हीलर, LML करने जा रही वापसी

आईकॉनिक 2-व्हीलर कंपनी LML बहुत जल्द मार्केट में वापसी करने जा रही है. इस बार कंपनी इंडियन मार्केट में एक अनोखे प्रोडक्ट के साथ इंडियन मार्केट में उतरेगी, जो एक शानदार इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक होगी. जानें इसके बारे में...

ऐसी होगी eROCKIT इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक ऐसी होगी eROCKIT इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • पैडल से चलेगी ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
  • 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार

स्कूटर सेगमेंट में कभी Bajaj Chetak के लिए कड़ी चुनौती पेश करने वाली फेमस 2-व्हीलर कंपनी LML इंडियन मार्केट में वापसी करने जा रही है. इस बार कंपनी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर सेगमेंट पर फोकस कर रही है और आने वाले समय में एक अनोखा प्रोडक्ट 'इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक' लाने जा रही है.

जर्मनी की eROCKIT के साथ JV
LML Electric ने जर्मनी की eROCKIT AG के साथ एक समझौता (LoI) किया है. दोनों कंपनियां एक ज्वॉइंट वेंचर में 'इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक' की मैन्युफैक्चरिंग करेंगी. इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक इंडियन मार्केट के लिए न्यू कॉन्सेप्ट होगा. इस तरह की एक बाइक कुछ समय पहले BMW ने भी शोकेस की थी.

Advertisement

खास होगी eROCKIT की हाइपर बाइक
eROCKIT असल में साइकिल और मोटरसाइकिल का अनोखा मिक्स है. ये पैडल से पॉवर लेने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसमें बिना किसी मेहनत के साइकिल की तरह पैडल चला सकते हैं. वहीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तरह तेज रफ्तार हासिल कर सकते हैं. ये 90 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार हासिल कर सकती है.

eROCKIT के साथ साझेदारी को लेकर LML के सीईओ योगेश भाटिया का कहना है कि ये कंपनी के ताज में एक और नगीना तो होगा ही, साथ ही इंडियन मार्केट में डिस्ट्रप्शन भी क्रिएट करेगा.

LML ने हाल में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस यूनिट में पहले Harley Davidson की मोटरसाइकिल की असेंबलिंग होती थी. साएरा इलेक्ट्रिक ऑटो की ये फैक्ट्री हरियाणा के बावल में है, जहां कर महीने करीब 18,000 स्कूटर तैयार हो सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement