Advertisement

'Freedom' पर मचा बवाल! CNG बाइक के नाम को लेकर LML के मालिक ने बजाज को कोर्ट में घसीटा

LML Freedom को पहली बार साल 2002 में लॉन्च किया गया था. ये बाइक अपने दौर में खूब मशहूर रही है. अब LML की मूल कंपनी एसजी कॉरपोरेट और बजाज ऑटो के बीच कानूनी जंग छिड़ती नज़र आ रही है. एसजी कॉरपोरेट ने बजाज ऑटो को सीएनजी बाइक के लिए 'Freedom' नाम के इस्तेमाल के लिए कोर्ट में घसीटा है.

LML Freedom vs Bajaj Freedom 125 LML Freedom vs Bajaj Freedom 125
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

LML vs Bajaj Auto: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में घरेलू बाजार में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक के तौर पर Bajaj Freedom 125 को लॉन्च किया था. बाजार में आते ही इस मोटरसाइकिल ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी वाली ये अपनी तरह की दुनिया की पहली बाइक है. लेकिन अब इस बाइक के नाम को लेकर LML की मूल कंपनी एसजी कॉरपोरेट और बजाज ऑटो के बीच कानूनी जंग छिड़ गई है. एसजी कॉरपोरेट ने बजाज ऑटो को इस मामले में कोर्ट में घसीटा है. 

Advertisement

क्या है मामला:

LML की मूल कंपनी एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया है, जिसमें बजाज ऑटो पर ट्रेडमार्क "Freedom" के अनधिकृत उपयोग का आरोप लगाया गया है. यह मुकदमा ऐसे समय में दायर किया गया है जब बजाज फ्रीडम अपनी ख़ास टेक्नोलॉजी को लेकर दुनिया भर में मशहूर हो रहा है.

हालांकि, एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी का तर्क है कि बजाज द्वारा "फ्रीडम" नाम का उपयोग ट्रेडमार्क के उसके अधिकारों का उल्लंघन करता है, जिसका इस्तेमाल मूल रूप से एलएमएल ने 2002 में लॉन्च की गई अपनी लोकप्रिय "फ्रीडम" मोटरबाइक के लिए किया था. एलएमएल फ्रीडम अपनी मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर था. यह नाम आज भी इंडियन बायर्स के बीच खासा लोकप्रिय है.

एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी का दावा है कि बजाज द्वारा इस नाम का इस्तेमाल उसके इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का उल्लंघन करता है. ये एलएमएल फ्रीडम ब्रांड की मशहूरियत को भी कमजोर करता है. ऐसे में फ्रीडम नाम को लेकर शुरू हुई ये कानूनी लड़ाई Bajaj Freedom CNG के लिए चुनौती खड़ी कर सकती है. 

Advertisement

क्या कहती है कंपनी:

एसजी कॉर्पोरेट मोबिलिटी ने अपने बयान में कहा कि, साल 2022 में कंपनी ने Saera Electric Auto के साथ अपने स्ट्रैटेजिक कोलैबोरेशन का ऐलान किया था. जो भारत में हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों का निर्माण करती थी. एसजी कॉर्पोरेट मोबिलिटी हरियाणा के बावल में Saera Electric Auto के मैन्युफैक्चरिंग प्लाइंट का उपयोग करके टू-व्हीलर इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी जल्द ही बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star भी लॉन्च करने जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement