Advertisement

LML Star: ऑटो एक्सपो में दिखेगा रेट्रो ब्रांड का दम, फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ पेश होगी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

लंबे गैप के बाद एक बार फिर से LML घरेलू बाजार में वापसी कर रहा है और इस बार कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ बाजार में उतरने के लिए तैयार है. LML Star को कंपनी ने एडवांस फीचर्स और तकनीक से सजाया है, जिसे आगामी ऑटो एक्सपो (2023 Auto Expo) में पेश किया जाएगा.

LML Star Electric Scooter LML Star Electric Scooter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

LML एक बार फिर से घरेलू बाजार में वापसी करने को तैयार है. इस महीने ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो (2023 Auto Expo) में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star को पेश करने जा रही है. बता दें कि, ऑटो एक्सपो आगामी 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चलेगा, जहां पर कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडलों को दुनिया के सामने पेश करेंगी. 

Advertisement

LML ने पिछले साल ही तकरीबन 5 सालों के गैप के बाद एक बार फिर से बाजार में वापसी की घोषणा की थी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star के साथ ही दो अन्य इलेक्ट्रिक बाइक्स को भी पेश करने की तैयारी कर रहा है. जिसमें मूनशॉट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और ऑरियन इलेक्ट्रिक बाइक शामिल हैं. 

Star इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की तरफ से घरेलू बाजार में पेश की जाने वाली पहली मॉडल होगी. संभव है कि कंपनी इसका प्रोडक्शन भी जल्द ही शुरू करे. हाल ही में कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट के सेटअप के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. बताया जा रहा है कि, एलएमएल का ये नया स्कूटर बाजार में मौजूदा मॉडलों को किफायती कीमत और बेहतर रेंज के साथ कड़ी टक्कर देगा. 

Advertisement

LML के प्रबंध निदेशक और सीईओ योगेश भाटिया ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा था कि, "ई-मोबिलिटी रेव्यूलेशन को भारत सरकार से अभूतपूर्व समर्थन मिला है और यह देश उच्च तेल आयात, मोटर वाहन प्रदूषण और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. एलएमएल में हम सही डीलरों को साथ लेकर इस क्रांति की प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास करेंगे, जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगा."

LML Star Electric Scooter

कैसी है LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर: 

एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने एक फ्यूचरिस्टिक लुक दिया है. यह डुअल-टोन थीम, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's), प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आता है. इसमें होरिजॉन्टल इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जिसे नीचे की तरफ रखा गया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से डिजिटल स्क्रीन, रियर शॉक एब्जॉर्बर और सीटों पर लाल हाइलाइट्स के साथ आता है. इसमें इंटरएक्टिव डिस्प्ले, इंटीग्रेटेड डीआरएल, रिमूवेबल बैटरी, स्मार्ट डैशबोर्ड, एंबियंट लाइटिंग, रिवर्स मोड (पार्क असिस्ट के साथ), हिल-होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. 

LML के बारे में संक्षिप्त जानकारी: 

साल 1972 में स्थापित, LML (पूर्व में लोहिया मशीनरी लिमिटेड) एक प्रमुख भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी है, जो स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड के साथ-साथ कंपोनेंट्स का भी निर्माण करती रही है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर शहर बेस्ड ये कंपनी अमेरिका, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और न्यूजीलैंड सहित दुनिया के विभिन्न देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है. अब LML एक इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी के रूप में भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है.

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement