Advertisement

खत्म हुआ महिंद्रा के इस फ्लैगशिप मॉडल का सफर! Fortuner के टक्कर में उतरी थी SUV

Mahindra Alturas G4 कंपनी द्वारा घरेलू बाजार में पेश की जाने वाली फ्लैगशिप मॉडल थी. ये एसयूवी SsangYong Rexton का ही रिबैज़्ड मॉडल थी, और बाजार में इसे Toyota Fortuner के प्रतिद्वंदी के तौर पर पेश किया गया था. 

Mahindra Alturas G4 Mahindra Alturas G4
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के व्हीकल पोर्टफोलियो को लेकर एक बड़ी ख़बर आ रही है. बताया जा रहा है कि महिंद्रा की फ्लैगशिप मॉडल एसयूवी Alturas G4 को कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया है. हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक पुष्टी नहीं मिल सकी है, लेकिन कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से इस एसयूवी को हटा दिया गया है. जिसके बाद इस मॉडल की बिक्री बंद किए जाने की चर्चा जोरों से हो रही है. महिंद्रा की इस एसयूवी को इंडियन मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाता था, लेकिन बाजार में ये एसयूवी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी थी. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के डीलरशिप ने इस एसयूवी की बुकिंग लेना भी बंद कर दिया है. पिछले कुछ महीनों से इस एसयूवी की डिमांड लगातार कम हो चली थी, और इसकी बिक्री में गिरावट देखी जा रही थी. लैडर फ्रेम पर बेस्ड ये फुल साइज एसयूवी ग्राहकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही. आखिरी समय में ये एसयूवी केवल एक फुली लोडेड 4X2 हाई वेरिएंट में ही उपलब्ध थी, जिसें सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था. इस एसयूवी की कीमत 30.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी.

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Alturas G4 को लेकर एक नोटिस भी जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि, "अल्टुरस जी4 में आपकी रूचि के लिए धन्यवाद, बाजार की स्थिति को देखते हुए अग्रिम आदेश तक इस एसयूवी की बिक्री को होल्ड पर रखा गया है."

Advertisement

दरअसल, ये एसयूवी SsangYong Rexton का ही रिबैज़्ड मॉडल थी, जिसे कंपनी कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) यूनिट के तौर पर भारतीय बाजार में पेश कर रही थी. बता दें कि, इससे पूर्व महिंद्रा ग्रुप ने दक्षिण कोरिया वाहन निर्माता कंपनी सैंग्यांग को ओवरटेक किया था, लेकिन बाद में इसी साल इसे एडिसन मोटर्स को बेच दिया गया. उंची कीमत होने के चलते ये एसयूवी बाजार में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी। वहीं सेग्मेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर अभी भी लीडर बनी हुई है और इस एसयूवी को लगातार अपडेट भी मिल रहा है. 

Alturas G4 के स्पेसिफकेशन: 

कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का डीज़ल इंजन इस्तेमाल किया था, जो कि मर्सिडीज़ बेन्ज़ से सोर्स किया गया था. ये इंजन 181hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बतौर स्टैंडर्ड ये इंजन 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. शुरुआती दौर में ये एसयूवी रियर व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) दोनों ही वेरिएंट्स में आती थी, लेकिन बाद में कंपनी केवल इसके RWD वेरिएंट की ही बिक्री करती थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement