Advertisement

आज से ग्राहकों को मिलेगी Mahindra Scorpio- N की चाबी, डिलीवरी शुरू

महिंद्रा शुरुआत में ज्यादातर टॉप-एंड जेड8 एल वैरिएंट की डिलीवर करेगी. स्कॉर्पियो एन ने बुकिंग के मामले में पहले दिन ही रिकॉर्ड बना दिया था. सिर्फ एक मिनट में ही 25,000 स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग (Scorpio N Booking) हो गई थी. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

स्कॉर्पियो एन की आज से शुरू होगी डिलीवरी. स्कॉर्पियो एन की आज से शुरू होगी डिलीवरी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

लोगों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) की डिलीवरी की शुरुआत आज से होने जा रही है. महिंद्रा की इस स्कॉर्पियो की मार्केट में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है और इसका वेटिंग पीरियड करीब 22 महीने तक पहुंच गया है. हालांकि, कंपनी आज से स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी करने वाली है. कंपनी ने इसके लॉन्चिंग के दिन ही कहा था कि स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी की शुरुआत 26 सितंबर से होगी. महिंद्रा ने इस साल दिसंबर तक स्कॉर्पियो एन की 20,000 यूनिट को डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

कितनी है कीमत?

महिंद्रा शुरुआत में ज्यादातर टॉप-एंड जेड8 एल वैरिएंट की डिलीवर करेगी. स्कॉर्पियो एन ने बुकिंग के मामले में पहले दिन ही रिकॉर्ड बना दिया था. सिर्फ एक मिनट में ही 25,000 स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग (Scorpio N Booking) हो गई थी. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

नई स्कॉर्पियो का डिजाइन

महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को चेन्नई की Mahindra Research Valley में तैयार किया गया है. नई स्कॉर्पियो का डिजाइन Mahindra India Design Studio में तैयार हुआ है. अन्य फीचर्स की बात करें तो Mahindra Scorpio N का इंस्ट्रूमेंट कंसोल पूरी तरह से डिजिटल मिलेगा. महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन में टचस्क्रीन सिस्टम भी बड़े साइज का है. 8-इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके इंटीरियर को दमदार बनाएगा.

Advertisement

नई स्कॉर्पियो-एन मौजूदा स्कॉर्पियो के साथ ही बिक रही है. नई एसयूवी को आधुनिक डिजाइन दिया गया है और यह मौजूदा मॉडल से ये काफी बड़ी है. Mahindra Scorpio N के फ्रंट में ग्रिल दिया गया है, जो XUV700 जैसा लुक एसयूवी को दे रहा है.

एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप

नई एसयूवी में डायनामिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी-शेप्ड डे-टाइम रनिंग एलईडी और फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉग लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई स्कॉर्पियो एन में 6 एयरबैग मिलेंगे. नई स्कॉर्पियों में वॉयस कमांड और क्रूज कंट्रोल फीचर दिए गए हैं. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी ने पेश किया है. 

पांच वैरिएंट में उपलब्ध है स्कॉर्पियो-एन

कंपनी ने स्कॉर्पियो एसयूवी के इस नए वर्जन को 27 जून को बाजार में लॉन्च किया था. इसे पांच वैरिएंट Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L में पेश किया गया था. स्कॉर्पियो-एन को डीजल और पेट्रोल इंजनों में उतारा गया है. यह दोनों इंजनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वहीं, फोर व्हील ड्राइव (4WD) फीचर सिर्फ Z4, Z8, Z8L के डीजल इंजन वाले विकल्प में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement