Advertisement

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा का धमाका! बेहद कम कीमत में लॉन्च की 5 दरवाजों वाली थार रॉक्स, फीचर्स हैं कमाल

Mahindra Thar Roxx को कंपनी ने बेहद ही कम कीमत में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है. दिलचस्प ये है कि, कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट में भी एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को शामिल किया है.

Mahindra Thar Roxx launched in India Mahindra Thar Roxx launched in India
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

Mahindra Thar Roxx Price and Features: देश की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज रात आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपनी नई Mahindra Thar Roxx को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. पांच दरवाजों वाली Thar Roxx के एंट्री लेवल बेस पेट्रोल वेरिएंट (MX1) की शुरुआती कीमत महज 12.99 लाख रुपये तय की गई है. वहीं डीजल मैनुअल वर्जन (MX1) की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

Advertisement

फिलहाल कंपनी ने आज रात केवल एंट्री लेवल वेरिएंट्स की ही कीमतों का ऐलान किया है बाकी के वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया जाएगा. कंपनी ने अपनी नई थार रॉक्स के एंट्री लेवल वेरिएंट को भी फीचर लोडेड बनाया है. यानी इसके बेस मॉडल में भी आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलेंगे. 

कैसी है नई Thar Roxx:

3-डोर थार की तुलना में, थार रॉक्स में बिल्कुल नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ आता है. जबकि थार 3-डोर में 7 स्लॉट दिए गए हैं. हेडलैम्प्स राउंडशेप डिज़ाइन बरकरार है, लेकिन अब उन्हें C-शेप के डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप मिलता है. हायर वेरिएंट में एलईडी फ़ॉग लैंप मिलने की उम्मीद है. फ्रंट बंपर में कुछ अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं, साथ ही सेंटर में इंटिग्रेटेड फ़ॉग लैंप हाउसिंग और ब्रश एल्यूमीनियम बिट्स दिए गए हैं. 

Advertisement

रॉक्स के मिड वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. जबकि हायर वेरिएंट में चंकी व्हील आर्च और स्टाइलिश 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए जाने की उम्मीद है. फ्रंट डोर स्टैन्डर्ड थार जैसा ही दिखता है, रियर डोर (पिछले दरवाजे) में यूनिक वर्टिकल पोजिशन वाला हैंडल दिया गया है. रियर डोर के क्वार्टर ग्लास का आकार ट्राएंगुलर है, जो थार ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित नज़र आता है. थार रॉक्स में ज़्यादातर वेरिएंट के लिए डुअल-टोन पेंट शेड होगा - एक कंट्रास्ट ब्लैक रूफ के साथ - जो इसे एक रिमूवेबल हार्डटॉप लुक देगा.

पावर और परफॉर्मेंस: 

Thar Roxx के बेस वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं डीजल ऑप्शन में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है, जो 152hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे भी मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

केबिन पर एक नज़र:

थार रॉक्स के अंदर की तरफ 3-डोर वाला ही डैशबोर्ड दिया गया है. लेकिन डैशबोर्ड और डोर पैड पर सॉफ्ट-टच मटेरियल जैसे कुछ प्रीमियम एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं. इंटीरियर को डुअल-टोन थीम से सजाया गया है जिसमें कुछ कंट्रास्ट बिट्स के साथ बीज़ कलर और डॉर्क डैशबोर्ड दिया गया है. टॉप ट्रिम्स में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन इसके केबिन को और भी बेहतर बनाता है.

Advertisement

Mahindra Thar Roxx की कीमत और वेरिएंट्स: 

वेरिएंट्स फ्यूल  ट्रांसमिशन कीमत (एक्स-शोरूम)
Thar Roxx MX1 पेट्रोल मैनुअल  12.99 लाख रुपये
Thar Roxx MX1 डीजल मैनुअल 13.99 लाख रुपये

मिलते हैं ये फीचर्स: 

फिलहाल एंट्री लेवल वेरिएंट यानी MX1 की बात करें तो इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, डुअल-टोन मेटल टॉप, 18 इंच के स्टील व्हील, पुश स्टार्ट बटन, पिछली सीट को 60:40 के रेशियो में स्पलिट करने की सुविधा दी है. वहीं पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें रियर AC वेंट्स और C-टाइप यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं.

थार रॉक्स के केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ड्राइव सीट हाइट एडजेस्ट करने की सुविधा दी गई है. अन्य फीचर्स में सभी यात्रियों के लिए थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement