Advertisement

Mahindra Veero: कार जैसा स्मार्ट केबिन... एडवांस फीचर्स! महिंद्रा ने लॉन्च किया ये धांसू पिक-अप, कीमत है इतनी

Mahindra Veero में कंपनी ने बोलेरो का इंजन दिया है. कंपनी का दावा है कि इस पिक-अप में सेग्मेंट में पहली बार कई ऐसे स्मार्ट फीचर्स दिए जा रहे हैं जो दूसरे किसी मॉडल में नहीं मिलते हैं. इसके केबिन को स्मार्ट बनाया गया है.

Mahindra Veero Mahindra Veero
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने कमर्शियल व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए पिक-अप ट्रक मॉडल Mahindra VEERO को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये पिक-अप ट्रक कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में नया बेंचमार्क स्थापित करेगा. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई Mahindra Veero की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Advertisement

कैसी है नई Mahindra VEERO:

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये पारंपरिक पिक-अप ट्रक जैसा ही है. इसकी लंबाई 4710 (XL), 4980 (XXL), चौड़ाई 1746 मिमी, उंचाई 2040 मिमी और इसमें 2550 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. कंपनी का कहना है कि इसकी भार वहन क्षमता 1600 किग्रा है. 


Bolero का इंजन:

इस पिक-अप ट्रक में कंपनी ने Bolero का इंजन इस्तेमाल किया है. ये 1.5 लीटर 3 सिलिंडर इंजन के साथ आता है. इसका इंजन 59.9kW की पावर और 210 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

पेलोड: 1600 किग्रा
इंजन पावर: 59.7 kW
टॉर्क: 210 Nm 
माइलेज: 18.4 किमी/लीटर

मिलते हैं ये फीचर्स:

Mahindra Veero में कंपनी ने D2 (ड्राइवर सहित दो लोगों के बैठने की व्यवस्था) सीट दिए हैं. इसमें रिक्लाइनिंग ड्राइविंग सीट, सीट के पीछे स्टोरेज स्पेस, ड्राइवर एयरबैग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पावर विंडो, फास्ट चार्जर (USB पोर्ट), ड्राइवर हेडरेस्ट, फैब्रिक सीट्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसके केबिन को किसी आम पिक-अप ट्रक से बिल्कुल अलग बनाया गया है.

इसमें 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है जो रिवर्स कैमरा जैसे फीचर के साथ आता है. इसके अलावा चालक की सुविधा के लिए इसमें एयर कंडिशन (AC) और हीटर भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये पिक-अप ट्रक 18.4 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. यानी मॉर्डन होने के साथ-साथ ये किफायती है. महिंद्रा अपने इस पिक-अप ट्रक पर 1 लाख किलोमीटर या 3 साल (जो भी पहले आए) की वारंटी दे रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement