Advertisement

Tata Nexon, Hyundai Kona को टक्कर देने, Mahindra ला रही है इलेक्ट्रिक XUV400, जानें डिटेल

Mahindra XUV400: महिंद्रा ने अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में Tata को चुनौती देने की तैयारी कर ली है. कंपनी बहुत जल्द एक कार लॉन्च करने जा रही है, जो सीधे Tata Nexon EV को टक्कर देगी.

आने वाली है Mahindra XUV400 आने वाली है Mahindra XUV400
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • XUV400 में आगे हो सकता है चार्जिग शॉकेट
  • 350V और 380V के दो बैटरी पैक मिलने की उम्मीद

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा बहुत जल्द अपनी नई इलेक्ट्रिक कार (New EV) इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसकी कुछ स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं. मार्केट में ये Tata Nexon EV के साथ-साथ MG ZS EV और Hyundai Kona EV को भी कड़ी टक्कर देगी.

नाम हो सकता है XUV400
महिंद्रा ने पिछले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार eXUV300 शोकेस की थी. अब माना जा रहा है कि कंपनी इसे XUV400 नाम से लॉन्च कर सकती है. ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी.  हाल में इसकी रोड-टेस्टिंग के दौरान कैमोफ्लाज तस्वीरें शूट की गईं. कंपनी की ये इलेक्ट्रिक व्हीकल XUV300 पर बेस्ड हो सकती है.

Advertisement

जल्द होगी XUV400 लॉन्च
कंपनी पहले इस गाड़ी को 2021-22 के बीच लॉन्च करने वाली थी. लेकिन सेमीकंडक्टर संकट के वजह से अब ये थोड़ी देर से बाजार में पहुंचेगी. इंडियन मार्केट में इसे 2023-24 की अवधि में लॉन्च किया जा सकता है. 

आगे होगा चार्जिग शॉकेट
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें चार्जिंग शॉकेट आगे की तरफ होगा. eXUV300 concept कार में कंपनी ने 350V और 380V के दो बैटरी पैक ऑप्शन रखे थे. उम्मीद की जा रही है कि इस कार में LG द्वारा स्पेशली इंडिया के लिए बनाए गए बैटरी सेल का इस्तेमाल हो सकता है. 

देश में सबसे पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने का काम महिंद्रा ने किया था, लेकिन इसके बावजूद वो मार्केट में पकड़ नहीं बना पाई. अभी इस सेगमेंट में Tata Motors का दबदबा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement