Advertisement

Chip Crisis: चिप संकट पड़ रहा भारी, अब डेढ़ साल में मिलेगी Mahindra की इस SUV की डिलीवरी!

चिप संकट की वजह से गाड़ियों की डिलीवरी में देरी हो रही है. Mahindra & Mahindra की हाल में लॉन्च हुई एक नई एसयूवी के कुछ मॉडल का वेटिंग पीरियड इसी वजह से 1.5 साल तक बढ़ गया है.

डेढ़ साल में होगी XUV700 की डिलीवरी डेढ़ साल में होगी XUV700 की डिलीवरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • सबसे कम वेटिेंग पीरियड भी 6 महीने का
  • कुछ मॉडल के लिए करना पड़ेगा 15 महीने का इंतजार
  • अब तक 75,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग

दुनियाभर में छाया चिप संकट (Global Semiconductor Crisis) ऑटो कंपनियों के साथ-साथ ग्राहकों के लिए भी बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. इसकी वजह से ग्राहकों को अपनी मनपसंद गाड़ी के लिए लंबा इंत़जार करना पड़ रहा है. अब Mahindra XUV700 के कुछ मॉडल का वेटिंग पीरियड  (Mahindra XUV700 Waiting Period) 1.5 साल तक हो गया है.

सबसे कम वेटिेंग पीरियड MX, AX3 का
Mahindra XUV700 के कई वैरिएंट में से सबसे कम वेटिेंग पीरियड MX और AX3 पेट्रोल इंजन मॉडल का है. हालांकि ये भी कम से कम 6 से 7 महीने के बराबर है. वहीं इनके डीजल मॉडल की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 10 से 12 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है.

Advertisement

ये वैरिएंट डिलीवरी होगा 1.5 साल बाद
Mahindra XUV700 के AX7 वैरिएंट की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 14 से 15 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं इसी के लक्जरी मॉडल AX7 L के लिए वेटिंग पीरियड करीब 75 हफ्ते यानी 18 से 19 महीने का है. इस तरह Mahindra XUV700 के इस मॉडल की डिलीवरी ग्राहकों को करीब 1.5 साल बाद होगी. ऐसा नहीं है कि ये वेटिंग पीरियड Mahindra XUV700 की नई बुकिंग के लिए है. बल्कि 7 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को भी गाड़ी की डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

अब तक 75,000 से ज्यादा बुकिंग
Mahindra XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी. इस एसयूवी की बुकिंग खुलने के कुछ ही देर में 25,000 गाड़ियों की बुकिंग हो गई थी. अगली 25,000 बुकिंग 8 अक्टूबर को घंटेभर के भीतर ही हो गई. अब तक कंपनी को इसकी 75,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. जबकि कंपनी ने पिछले महीने ही इसकी डिलीवरी शुरू की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement