Advertisement

ब्लैक-बोल्ड लुक... 7 एयरबैग और फीचर्स हैं कमाल! धांसू अंदाज में लॉन्च हुई नई XUV700 Ebony

Mahindra XUV700 Ebony Edition: महिंद्रा ने पहली बार एक्सयूवी 700 के केबिन को ब्लैक थीम से सजाया है. लुक और डिजाइन के मामले में ये स्पेशल एडिशन बेहद ही शानदार लग रहा है. ऑल-ब्लैक वर्जन की कीमत उन वेरिएंट से लगभग 15,000 रुपये ज़्यादा है जिन पर वे बेस्ड है.

Mahindra XUV700 Ebony Edition Launched Mahindra XUV700 Ebony Edition Launched
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

Mahindra XUV700 Ebony Edition Price & Features: महिंद्रा ने अपने मशहूर मॉडल XUV700 का एक स्पेशल एबोनी एडिशन (Ebony Edition) बाजार में उतारा है, जिसमें ब्लैक आउट एक्सटीरियर के साथ-साथ डार्क इंटीरियर भी दिया गया है. बोल्ड और ब्लैक अंदाज में पेश किए गए इस एबोनी एडिशन की कीमत 19.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन मॉडल में कुछ ख़ास अपडेट्स दिए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. तो आइये देखें कैसी है नई XUV700 Ebony Edition.

Advertisement

यह स्पेशल एडिशन मॉडल एसयूवी के टॉप AX7 और AX7L ट्रिम पर बेस्ड है. इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. हालाँकि ऑल-व्हील ड्राइव वैरिएंट उपलब्ध नहीं है. ध्यान देने वाली ये भी है कि, ऑल-ब्लैक वर्जन की कीमत उन वेरिएंट से लगभग 15,000 रुपये ज़्यादा है जिन पर वे बेस्ड हैं.

पावर और परफॉर्मेंस:

महिंद्रा ने इस स्पेशल एडिशन मॉडल को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है जो 200hp की पावर जेनरेट करता है. वहीं इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है जो 185hp की पावर जेनरेट करता है. दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये स्पेशल एडिशन एसयूवी केवल फ्रंट व्हील ड्राइव फॉर्म में 7-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ ही उपलब्ध है. 

Advertisement

XUV700 Ebony Edition के वेरिएंट्स और कीमत:

फ्यूल-ट्रांसमिशन AX7  AX7L
पेट्रोल एमटी 19.64 लाख X
पेट्रोल एटी 21.14 लाख 23.24 लाख 
डीजल एमटी 20.14 लाख 22.39 लाख 
डीजल एटी 21.79 लाख  24.14 लाख

नोट: यहां पर सभी वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम है. AX7L वेरिएंट में पेट्रोल मैनुअलट ट्रांसमिशन (MT) का विकल्प नहीं मिलता है.

एक्सटीरियर में क्या है नया...

XUV700 एबोनी के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नया ग्लॉसी ब्लैक पेंट शेड देखने को मिलता है. जिसे महिंद्रा ने स्टेल्थ ब्लैक कहा है, साथ ही ब्लैक-आउट 18-इंच एलॉय व्हील्स (डिज़ाइन स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है) और फ्रंट फेंडर और टेलगेट पर एबोनी बैजिंग मिलती है. कंट्रास्टिंग एलिमेंट्स फ्रंट और रियर बंपर पर सिल्वर स्कफ प्लेट्स के रूप में आते हैं. इस नए वर्जन के जुड़ने के साथ, XUV700 अब कुल आठ मोनोटोन कलर ऑप्शन और पांच डुअल-टोन एक्सटीरियर फिनिश में उपलब्ध है.


इंटीरियर में क्या है ख़ास...

पहली बार XUV700 के इंटीरियर को भी इस एडिशन के साथ ब्लैक फिनिश दिया गया है. ब्लैक लेदरेट सीट्स और ब्लैक डैशबोर्ड पर कंट्रास्ट स्टिचिंग की गई है, जबकि AC वेंट्स के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील पर भी डार्क क्रोम फिनिश मौजूद है. महिंद्रा ने XUV700 की सीटों पर एबोनी ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री (सफ़ेद सिलाई के साथ) और एक डार्क डैश और डोर फ़िनिश दी है. इसका कंट्रास्टिंग एलिमेंट लाइट ग्रे रूफ लाइनर आपका ध्यान तेजी से आकर्षित करता है, हालाँकि अन्य कंट्रास्टिंग बिट्स में स्टीयरिंग और डैशबोर्ड पर सिल्वर प्लास्टिक बिट्स, साथ ही स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और गियर कंसोल पर डार्क क्रोम हाइलाइट्स देखने को मिलते हैं. 

Advertisement

मिलते हैं ये फीचर्स...

XUV700 एबोनी एडिशन में ज्यादातर फीचर्स वैसे ही हैं जिन वेरिएंट्स पर ये बेस्ड हैं. हालांकि कुछ ख़ास फीचर्स में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं. वहीं, AX7 L में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, नी एयरबैग (कुल 7 एयरबैग), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और रियर LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement