Advertisement

MotoGP Bharat: मार्को बेज़ेची ने जीता भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री, बेहद रोमांचक रहा आखिरी लैप

MotoGP Bharat का फाइनल रेस बेहद ही रोमांचक रहा. इटैलियन रेसर मार्को बेज़ेची (Marco Bezzecchi) ने भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री जीत लिया. आखिरी लम्हा ऐसा रहा कि, मिलीसेकंड के भीतर सेकंड पोजिशन की जंग ने दर्शकों को सीट्स छोड़कर खड़ा होने को मजबूर कर दिया.

Marco Bezzecchi wins MotoGP Bharat Marco Bezzecchi wins MotoGP Bharat
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

MotoGP Bharat का आज आखिरी और फाइनल रेस का दिन था. आज उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशन सर्किट पर इतिहास रचते हुए इटैलियन रेसर मार्को बेज़ेची (Marco Bezzecchi) ने भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री अपने नाम किया. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मार्को बेज़ेची ने ये जीत दर्ज की है. इस ऐतिहासिक मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें और उन्होनें फ्लैग-ऑफ किया. 

Advertisement

बेहद ही रोमांचक रहा आखिरी लैप: 

MotoGP के फाइनल रेस के दौरान मूनी वीआर46 रेसिंग टीम (Mooney VR46) के राइडर मार्को बेज़ेची ने शुरू से ही रफ्तार पकड़ी थी. वहीं आखिरी लैप बेहद ही रोमांचक रहा. इस दौरान मार्टिन क्वार्टारो ने क्षण भर के लिए दूसरा स्थान खो दिया था, लेकिन पलक झपकते ही उन्होनें मिलीसेकंड के भीतर वापस सेकंड पोजिशन पर कब्जा कर लिया. 

MotoGP Bharat के विजेता: 

पोजिशन राइडर   टीम
1    मार्को बेज़ेची  मूनी वीआर46 रेसिंग टीम  
जॉर्ज मार्टिन प्रेमैक रेसिंग टीम
3   फैबियो क्वार्टारो मांन्स्टर एनर्जी यामहा

इस रेस के आखिरी लम्हों ने दर्शकों को अपनी सीटों से खड़े होने पर मजबूर कर दिया, और अंतिम क्षण में पैरमेक रेसिंग के राइडर और स्पेनिस रेसर जॉर्ज मार्टिन ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि मांन्स्टर एनर्जी यामहा के राइडर फैबियो क्वार्टारो ने पोडियम पर तीसरा स्थान हासिल किया. आखिरी लैप के दौरान राइडर्स के फीनिश लाइन पर पहुंचने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेकर्ड फ्लैग दिखा कर रेस को आधिकारिक रूप से समाप्त करने की घोषणा की. 

Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ ने इंडियन ग्रां प्री के विजेता मार्को बेज़ेची को वीनिंग ट्राफी दी. इसके अलावा योगी ने राइडर्स से मुलाकात भी की. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए मोटोजीपी के रेसर्स ने योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश की तारीफ भी की. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम, क्रिकेटर शिखर धवन और युवराज सिंह भी मोटोजीपी रेस का लुत्फ लेने पहुंचे थें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement