
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने आज यात्रियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अपनी दो एंट्री लेवल कारों को नए सेफ्टी फीचर से लैस किया है. कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, अब मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Alto K10) और मारुति एसप्रेसो (S-Presso) में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम प्लस (ESP) फीचर मिलेगा. ये सेफ्टी फीचर अब कंपनी के सभी कारों में बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है.
सेफ हुई कार और नहीं बढ़ी कीमत:
मारुति सुजुकी की कहना है कि, इन दोनों कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम प्लस (ESP) फीचर को जोड़ा जरूर गया है कि, लेकिन इनकी कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है. इस पर टिप्पणी करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, पार्थो बनर्जी ने कहा, "मारुति सुजुकी पोर्टफोलियो में बतौर स्टैंडर्ड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम को शामिल किया गया है. इससे ग्राहकों को बेहतर और सुरक्षित ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिलेगा."
कैसी है Maruti Alto K10:
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 देश की सबसे सस्ती कार है जो कि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आती है. इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट भी VXI मॉडल पर बेस्ड है जो कि दो ट्रिम में आता है. इस कार की कीमत 5.61 लाख रुपये से लेकर 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस कार में कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 57PS की पावर और 82Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Maruti Alto K10 के टॉप वेरिएंट में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर इत्यादि दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. आमतौर पर ये कार 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है.
Maruti S-Presso पर एक नज़र:
मारुति की ये छोटी कार अपने एसयूवी लुक के चलते मशहूर है, हालांकि ये एक हैचबैक कार है लेकिन कंपनी ने इसको ऐसा डिज़ाइन दिया है जो कि इसे थोड़ा स्पोर्टी बनाता है. इस कार का ऑटोमेटिक वेरिएंट VXI मॉडल पर बेस्ड है जो कि केवल दो ट्रिम में आता है. इसमें कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड (AMT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 5.76 लाख रुपये से लेकर 6.05 लाख रुपये के बीच है.
इस कार के केबिन को स्पोर्टी बनाने के लिए आरेंज कलर एक्सेंट से सजाया गया है, जो कि आपको इंटीरियर में बखूबी देखने को मिलेगा. मारुति एस-प्रेसो वीएक्सआई प्लस में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर (AC) जैसे फीचर्स मिलते हैं. आमतौर पर यह कार 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.
कैसे काम करता है इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम:
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम+ सिस्टम वाहन की फिसलने से रोकता है. ESP सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और स्टेबिलिटी कंट्रोल (SC) को इंटिग्रेट करता है. इस सिस्टम में व्हीकल की स्पीड पर नज़र रखने के लिए सेंसर्स की एक सीरीज़ का इस्तेमाल किया जाता है. सेसर इस डेटा को इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट को भेजता है जो कार को स्टेबल रखने में मदद करता है.
बतौर स्टैंडर्ड मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर:
नए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम को जोड़ने के बाद मारुति की कारों की ड्राइविंग और भी सेफ हो जाएगी. अब मारुति की कारों में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइज़र जैसे सेफ्टी फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेंगे.