Advertisement

2021 में 1.72 लाख लोगों ने खरीदी Maruti की ये गाड़ी, अब जल्द लॉन्च होगा अपडेट मॉडल

मारुति सुजुकी की एक प्रीमियम हैचबैक को साल 2021 में 1.72 लाख लोगों ने पसंद किया. फरवरी में कंपनी इसका नया फेसलिफ्ट वजर्न लॉन्च करने जा रही है.

जल्द लॉन्च होगा फेसलिफ्ट मॉडल जल्द लॉन्च होगा फेसलिफ्ट मॉडल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • 2020 के मुकाबले 12% बढ़ी सेल
  • अपडेट के बाद इंजन पहले जैसा रहना संभव

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की एक प्रीमियम हैचबैक कार 2021 में लाखों लोगों ने खरीदी है. अब कंपनी इसमें कुछ बदलाव के साथ फरवरी में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है.

12% बढ़ गई मारुति बलेनो की सेल
साल 2021 में मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो (Maruti Baleno) को 1,72,237 लोगों ने खरीदा. ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों (Best Selling Car in India) में से एक रही. साल 2020 में कंपनी ने 1,53,986 मारुति बलेनो की सेल की थी. इस तरह से इस गाड़ी की सेल में 11.85% की ग्रोथ दर्ज हुई है.

Advertisement

आने वाली है Maruti Baleno Facelift
फरवरी 2022 में मारुति बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च (Maruti Baleno Facelift Launch) हो सकता है. अब तक सामने आई जानकारी के हिसाब से कंपनी ने इसका प्रोडक्शन अपने गुजरात प्लांट में शुरू कर दिया है. इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव होने की उम्मीद है, जबकि इंजन इत्यादि पहले जैसा ही हो सकता है. इसकी संभावित कीमत पहले की तरह करीब 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

नई Baleno में ये बदलाव संभव
मारुति बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन में फ्रंट लुक पहले से थोड़ा फ्लैट हो सकता है. जबकि इसमें नई ग्रिल, एलईडी लाइट, एलईडी डीआरएल और चौड़ी टेल लैंप होने की उम्मीद है. इससे गाड़ी का लुक और स्पोर्टी दिख सकता है. इसके अलावा नई मारुति बलेनो में सेफ्टी पर विशेष जोर दिया जा सकता है. इसकी बॉडी को पहले से अधिक मोटा या मजबूत ग्रेड के स्टील से तैयार किया जा सकता है. उम्मीद है कि कंपनी इस गाड़ी को GNCAP की 5-स्टार रेटिंग दिलाने की कोशिश करे. इसमें 6-एयरबैग भी आ सकते हैं. वैसे भी सरकार ने इसके लिए हाल में नए नियम बनाए हैं.

Advertisement

बलेनो की दमदार परफॉर्मेंस
अभी मारुति बलेनो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन आता है. 83 PS की मैक्स पॉवर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement