Advertisement

Maruti S-Presso Xtra: मारुति का धमाका! नए अंदाज में पेश की किफायती कार, मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स

Maruti S-Presso घरेलू बाजार में पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है, इसका पेट्रोल मॉडल 21 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 31 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. नए अपग्रेड के साथ ये स्पेशल एडिशन Maruti S-Presso Xtra और भी बेहतर होगी.

Maruti S-Presso Xtra Edition Maruti S-Presso Xtra Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

साल 2020 खत्म होने के साथ ही मारुति सुजुकी ने अपने मशहूर कार S-Presso के नए स्पेशल एडिशन 'Xtra' अवतार को पेश किया है. कंपनी ने अपनी इस कार की तस्वीर को आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है. ये एक लिमिटेड एडिशन एस-प्रेसो कार है, जो कि संभवत: इसके टॉप मॉडल पर बेस्ड होगी. अभी इस कार से जुड़े कुछ डिटेल्स सामने आए हैं और बहुत जल्द ही इसकी कीमत का भी खुलासा किया जाएगा. 

Advertisement

नई Maruti S-Presso Xtra में क्या है ख़ास: 

ऑटो एक्सपर्ट इस कार को हैचबैक ही मानते हैं, जबकि कंपनी ने इस कार को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एसयूवी सेक्शन में जगह दी है. बहरहाल, नई S-Presso Xtra में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स और अपडेट की उम्मीद है. जैसा कि तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि, इसमें एक्सटीरियर में फ्रंट स्किड प्लेट, डोर क्लैडिंग, व्हील आर्क क्लैडिंग जैसे अपग्रेड देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इंटीरियर में डोर पैनल और डैशबोर्ड इत्यादि पर रेड इंसर्ट दिया जाएगा. कंपनी इसके अपहोल्सटरी और मैट में भी बदलाव करेगी. 

इस कार के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें स्टैंडर्ड मॉडल की ही तरह 1.0-लीटर की क्षमता का के-सीरीज डुअल-जेट इंजन दिया जाएगा, जो कि आइडियल स्टॉर्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये इंजन 65.7 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, और ये कार (AGS) ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है. 

Advertisement
Maruti S-Presso Xtra Edition

इसका स्टैंडर्ड मॉडल पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट विकल्प के साथ आता है. इसका पेट्रोल मॉडल 21.4 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी मॉडल 32.73 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है. रेगुलर मॉडल में फीचर्स के तौर पर 7 इंच का ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएं मिलती हैं. वहीं सेफ्टी पर गौर करें तो इस कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और फ्रंट सीट-बेल्ट रिमाइंडर मिलता है. 

क्या होगी कीमत: 

हालांकि लॉन्च से पूर्व Maruti S-Presso Xtra की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नए अपग्रेड के बाद इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी उपर हो सकती है. मौजूदा मॉडल की कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होकर 6.10 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से टाटा टिएगो और रेनो क्विड जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement