Advertisement

7,410 करोड़ का निवेश... सालाना 2.5 लाख कारों का प्रोडक्शन! इस राज्य में लगेगा Maruti का तीसरा प्लांट

Maruti Suzuki Kharkhoda Plant: मारुति सुजुकी हरियाणा के खरखौदा में अपना तीसरा प्लांट लगाने जा रही है. इसके लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अप्रूवल दे दिया है और यह घोषणा बोर्ड की बैठक के बाद की गई है.

Maruti Suzuki Maruti Suzuki
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

Maruti Suzuki Kharkhoda Plant: देश की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. कंपनी अब हरियाणा में अपना तीसरा प्लांट लगाने जा रही है. इसके लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अप्रूवल दे दिया है और यह घोषणा बोर्ड की बैठक के बाद की गई है. कंपनी घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट की डिमांड को पूरा करने के लिए अपना ये नया प्लांट लगाने जा रही है.

Advertisement

कहां लगेगा नया प्लांट...

बता दें कि, हरियाणा में मारुति सुजुकी का ये तीसरा प्लांट होगा जो खरखौदा में शुरू किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने 7,410 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. बताया जा रहा है कि इस प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी 2.5 लाख प्रतिवर्ष होगी. इस अतिरिक्त प्लांट के साथ, खरखौदा साइट पर मारुति सुजुकी की कुल उत्पादन क्षमता पूरी तरह से चालू होने के बाद सालाना 7.5 लाख यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है. कंपनी की योजना 2029 तक नए प्लांट को पूरा करने की है. 

सोनीपत जिले में रणनीतिक विस्तार... 

हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित खरखौदा प्लांट मारुति सुजुकी के मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क में अपेक्षाकृत नया है. इस जगह पर पहले प्लांट ने पिछले महीने फरवरी 2025 में ही कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया है. जिसमें कंपनी की मशहूर एसयूवी Maruti Brezza का प्रोडक्शन किया गया. 2.5 लाख यूनिट प्रोडक्शन कैपेसिटी वाला दूसरा प्लांट से ही निर्माणाधीन है.

Advertisement

खरखौदा का लोकेशन मारुति सुजुकी के ऑपरेशन के लिए काफी महत्वपूर्ण और लाभदायक है. सोनीपत से लगभग 19 किमी दूर स्थित और कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे से बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ, यह साइट वर्ल्ड-क्लॉस इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक प्रदान करती है. कंपनी ने इस मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के लिए IMT खरखौदा में 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. जो इस क्षेत्र के सर्वांगिण विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा.

मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद...

1981 में भारत सरकार और जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में शुरू हुई मारुति सुजुकी आज देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है. मारुति सुजुकी घरेलू बाजार के पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में तकरीबन 40% हिस्सेदारी रखती है. पिछले कुछ सालों में नए प्लेयर्स के आने के बाद कंपनी का मार्केट शेयर थोड़ा कम हुआ है. पहले मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 50% से ज्यादा हुआ करती थी.

लेकिन पेट्रोल-सीएनजी के बाद अब कंपनी Maruti e-Vitara के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में उतरने जा रही है. इसके अलावा नए प्रोडक्शन प्लांट को शुरू किए जाने के साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि मार्केट शेयर बढ़ेगा. मारुति सुजुकी हरियाणा के मानेसर और गुरुग्राम प्लांट से भी वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग करती है. भारत के 2,304 शहरों में 4,564 टच पॉइंट के साथ मारुति सुजुकी का व्यापक नेटवर्क है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement