Advertisement

Maruti Baleno हुई पहले से और भी सेफ! सस्ते वेरिएंट्स में भी मिल रहे हैं कमाल के सेफ्टी फीचर्स

Maruti Baleno के बेस वेरिएंट में भी कंपनी ने ESP और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. नए फीचर्स को जोड़े जाने के बाद इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत में तकरीबन 12,000 रुपये का इजाफा किया गया है.

Maruti Suzuki Baleno Maruti Suzuki Baleno
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने व्हीकल रेंज को नए सेफ्टी फीचर्स से अपडेट करते हुए Baleno में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है. ब्रांड की प्रमुख प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो अब पहले से और भी ज्यादा सेफ हो गई हैं. मारुति बलेनो में कंपनी ने अब ESP और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. हालांकि कंपनी ने इन फीचर्स को जोड़ने के बाद कार कीमत में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर किया है. 

Advertisement

नए फीचर्स और उनके फायदे: 

मारुति सुजुकी ने न केवल Baleno को अपडेट किया है, बल्कि अपनी मशहूर एमपीवी Ertiga और XL6 में भी नए फीचर्स शामिल किया है. बलेनो की बात करें तो इस कार में ESP और हिल होल्ड असिस्ट को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, यानी कि ये सभी वेरिएंट्स में मिलेगा. ये फीचर चढ़ाई और पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग के दौरान बहुत ही उपयोगी साबित होता है. इससे कार के फीसलने का खतरा कम हो जाता है, ख़ास कर स्लीपर कंडिशन में भी आप संतुलित ड्राइविंग कर सकते हैं. 

Maruti Baleno

इसके अलावा हिल होल्ड फंक्शन आपको चढ़ाई के दौरान कार के नीचे की तरफ रोल करने से बचाता है. चढ़ाई के दौरान जब आप ब्रेक पैडल से पैर हटाते हैं तो ये फंक्शन कुछ देर तक के लिए ब्रेक का सक्रिय रखता है. इसका सबसे बड़ा फायदा होता है कि कार चढ़ाई वाले रास्ते पर भी ग्रिप बनाए रखती है और नीचे लुड़कने का डर कम होता है. हालांकि ये ब्रेक महज कुछ सेकेंड के लिए ही सक्रिय होता है, इसलिए ड्राइविंग बहुत ही संभाल कर करनी चाहिए. लेकिन इस दौरान चालक को कम से कम इतना समय जरूर मिल जाता है कि वो गियर बदल कर फिर से एक्सलेटर या ब्रेक का इस्तेमाल कर सके. 

Advertisement

Maruti Baleno में कंपनी ने कुछ और फीचर जोड़े हैं, इसके बेस वेरिएंट में भी ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, सीट-बेल्ट टेंशनर इत्यादि दिया गया है. इसके अलावा इस कार में पहले से दिए जाने वाले फीचर भी आते हैं, जैसे कि हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, ऑल पावर विंडो, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल इत्यादि

इंजन और कीमत: 

कार के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये कार पहले की ही तरह 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 12 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है. ये इंजन 89Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Ertiga और XL6 में नए कनेक्टिविट फीचर्स के साथ सराउंड सेंसर आर्कमीज ऑडियो सिस्टम, हेड-अप-डिस्प्ले, इंटिग्रेटेड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ओवर द एयर (OTA) अपडेट दिया गया है. नए फीचर अपडेट के बाद Maruti Baleno के बेस वेरिएंट की कीमत में 12,000 रुपये का इजाफा किया गया है अब इसकी शुरुआती कीमत 6.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement