Advertisement

मारुति की इस SUV की जबरदस्त बुकिंग, 30 हफ्ते का है वेटिंग पीरियड

Maruti Brezza: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन 30 जून को लॉन्च किया था. इसके बाद से नई Brezza की बुकिंग तेजी से बढ़ रही है. कंपनी ने इसमें कई सारे नए फीचर्स जोड़े हैं. नई Brezza मारुति की पहली कार है, जो सनरूफ के साथ आती है.

मारुति ब्रेजा की जबरदस्त डिमांड. मारुति ब्रेजा की जबरदस्त डिमांड.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

मारुति सुजुकी इंडिया ( Maruti Suzuki) ने 30 जून को नई ब्रेजा (New Brezza) को मार्केट में उतारा था. इसके बाद से ही मार्केट में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सितंबर के महीने में 15,445 यूनिट्स की बिक्री के साथ ब्रेजा सबसे अधिक बिकने वाली SUV थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, नई ब्रेजा की बुकिंग 75,000 के आंकड़े को पार कर गई है. साथ ही इसका वेटिंग पीरियड अब 30 वीक तक पहुंच गया है. Maruti Suzuki Brezza का मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet और Mahindra XUV300 से है.

Advertisement

तेजी से बढ़ रहा बुकिंग का आंकड़ा

मारुति सुजुकी ब्रेजा में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन लगा है. नई  ब्रेजा में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Lxi, Vxi, Zxi और Zxi+ वेरिएंट में उपलब्ध है. लॉन्च के बाद से ही ब्रेजा की बुकिंग का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह 75 हजार के आंकड़े को पार कर चुका है.  Maruti New Brezza को लॉन्च के पहले ही दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहले ही इसकी 4,500 यूनिट बुक हुई थीं.

कितनी है कीमत

शानदार लुक, डिजाइन और नए फीचर्स की दम पर मारुति की इस कार पर ग्राहक फिदा हो रहे हैं. कंपनी ने इस कार की बुकिंग, बीते 21 जून को शुरू की थी, जबकि 30 जून को इसे लॉन्च किया गया था. नई ब्रेजा की कीमत भी ग्राहकों के बजट में फिट बैठ रही है. कंपनी ने नई जेनरेशन की ब्रेजा की कीमत (New Brezza Price) 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये के बीच रखी है. 

Advertisement

सनरूफ वाली कार

इस कार की मांग बढ़ने के कारण इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है. कंपनी ने नई ब्रेजा में कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं. इसमें सबसे खास है इलेक्ट्रिक सनरूफ. नई ब्रेजा मारुति की पहली कार है, जो सनरूफ के साथ आई है. इसके साथ ही इसमें  9 इंच की फ्लोटिंग SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेडअप डिस्प्ले (Head Up Display) और 360  डिग्री व्यू कैमरा शामिल है.  

मिलते हैं 6 एयरबैग्स

नई ब्रेजा को कंपनी ने सेफ्टी पैरामीटर्स पर खरा बनाने की कोशिश की है. इसमें आपको 6 एयरबैग के ऑप्शन के साथ हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस, रीयर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, स्पीड मॉनिटर जैसे करीब 40 कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं. ब्रेजा का एक्सटीरियर लुक शानदार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement