Advertisement

जनवरी से महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें, कंपनी ने बतायी ये वजह

मारुति सुजुकी एंट्री लेवल के Alto से लेकर XL6 जैसी मल्टी परपज व्हीकल तक बेचती है जिनकी कीमत का दायरा 2.95 लाख रुपये से लेकर 11.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस दिल्ली) के बीच है. 

महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • नए साल में मारुति सुजुकी की कारें महंगी
  • कंपनी ने बढ़त का किया ऐलान
  • माॅडलों के हिसाब से अलग-अलग बढ़त

नए साल से मारुति सुजुकी की कारें महंगी हो जाएंगी. कंपनी का कहना है कि कई तरह के कच्चे माल की कीमत बढ़ जाने की वजह से उसकी लागत पर दबाव पड़ा है, इसलिए रेट बढ़ाने को मजबूर होना पड़ रहा है. 

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी एंट्री लेवल के Alto से लेकर XL6 जैसी मल्टी परपज व्हीकल तक बेचती है जिनकी कीमत का दायरा 2.95 लाख रुपये से लेकर 11.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस दिल्ली) के बीच है. 

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कंपनी ने बुधवार को एक नियामक जानकारी में बताया कि वह जनवरी से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी, क्योंकि कच्चे माल की कीमतें बढ़ने की वजह से उसकी लागत पर काफी विपरीत असर पड़ रहा है. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

क्या कहा कंपनी ने 

कंपनी ने कहा है, ‘इसकी वजह से कंपनी के लिए यह मजबूरी हो गयी है कि अतिरिक्त लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डाला जाए और इसके लिए जनवरी 2021 से कीमतें बढ़ायी जाएंगी. यह बढ़ोतरी अलग-अलग माॅडल पर अलग-अलग होगी. 

इस साल हालत खराब रही 

गौरतलब है कि कोरोना संकट और लाॅकडाउन की वजह से ऑटो कंपनियों की हालत इस साल काफी खराब रही है और बिक्री काफी घट गयी. हालांकि त्योहारी सीजन में बिक्री ने कुछ रफ्तार पकड़ी थी. लेकिन अक्टूबर के बाद नवंबर महीने में मारुति की घरेलू यात्री कार बिक्री में 2.4 फीसदी की गिरावट आयी है.

Advertisement

कंपनी ने नवंबर के दौरान 1,35,775 कारें बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,39,133  कारें बेची थीं. हालांकि मारुति की निर्यात सहित कुल बिक्री की बात करें तो इसमें 1.7 फीसदी की बढ़त हुई है. कंपनी ने नवंबर 2020 में कुल 1,53,223 कारें बेचीं, जबकि नवंबर 2019 में उसने 1,50,630  कारें बेची थीं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement