Advertisement

जोर-शोर से हुई थी लॉन्च... अब खत्म हुआ Maruti की इस कार का सफर! कंपनी ने किया डिस्कॉन्टिन्यू

Maruti Suzuki Ciaz को कंपनी ने साल 2014 में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. तकरीबन 11 सालों के बाद कंपनी ने अब इस कार को डिस्कॉन्टिन्यू कर दिया है. पिछले कुछ सालों से इस मिड-साइज सेडान कार की बिक्री लगातार घटती जा रही थी.

Maruti Ciaz Maruti Ciaz
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

Maruti Ciaz Discontinued: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो सबसे तगड़ा है. कंपनी के पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल ऑल्टो हैचबैक से लेकर सबसे महंगी कार के तौर पर मारुति सुजुकी इन्विक्टो (इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड) तक शामिल हैं. इन्हीं में से एक कार थी 'Maruti Ciaz', जिसका सफर अब थम गया है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस कार की बिक्री बंद करने की पुष्टी कर दी है. 

Advertisement

मारुति सियाज के स्टेटस पर इंडिया टुडे के एक सवाल का जवाब देते हुए मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स पार्थो बनर्जी ने कहा, "समय-समय पर बाजार की जरूरतों और ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर हम अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बदलते रहते हैं." बनर्जी ने कहा "हमारी प्रोडक्ट प्लानिंग टीम बाजार की जरूरतों के आधार पर काम करती रहती है. जब कोई ब्रांड बहुत मजबूत होता है, तो समय-समय पर उसका स्वरूप बदल सकता है." 

बलेनो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह पहले मारुति के पोर्टफोलियो में सेडान के रूप में (1999-2007) मौजूद थी. उन्होंने कहा, "हमने 2015 में फिर से बलेनो लॉन्च की, लेकिन हैचबैक बॉडी स्टाइल में. ब्रांड आत्मा की तरह है, लेकिन वाहन का आकार बाजार की जरूरतों के आधार पर बदलता रहता है."

Advertisement

क्यों बंद हुई Maruti Ciaz:

मारुति सियाज के बंद होने के पीछे सबसे बड़ा कारण इसकी घटती मांग थी. बीते मार्च में कंपनी ने इसके बामुश्किल 676 यूनिट की बिक्री की है. वहीं पिछले साल के मार्च में इसके 590 यूनिट ही बेचे गए थें. वित्तीय वर्ष 23-24 में इसके कुल 10,337 यूनिट बेचे गए थें जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर (FY 2024-25) में इस सेडान कार के 8,402 यूनिट बेचे गएं. लगातार घटती डिमांड इस कार के बंद होने का सबसे प्रमुख कारण है.


नहीं मिला बड़ा अपडेट...

इसके अलावा मारुति सुजुकी सियाज को नियमित अपडेट की कमी के कारण बाजार में संघर्ष करना पड़ा. जबकि होंडा सिटी, वोक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और हुंडई वेरना जैसे प्रतिद्वंद्वी मॉडल एडवांस तकनीक और अधिक फीचर्स से लैस हैं. इसके अलावा ये कारें आज के समय के अनुसार लगातार अपडेट की जाती रही हैं. 

जोर-शोर से हुई थी लॉन्च...

मारुति सुजुकी ने साल 2014 में इस मिड-साइज सेडान कार Maruti Ciaz को लॉन्च किया था. तकरीबन 11 सालों के बाद आखिरकार कंपनी ने इस कार को डिस्कॉन्टिन्यू कर दिया है. आखिर समय में ये कार 9.41 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आती थी. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो 103 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. आमतौर पर ये कार 18 से 20 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम थी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement