Advertisement

Maruti Fronx CNG: 28Km का माइलेज... जबरदस्त सेफ्टी! मारुति ने लॉन्च की ये हाई-टेक SUV

Maruti Fronx CNG को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 28.52 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देती है. रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले ये कार तकरीबन 96 हजार रुपये महंगी है. सेफ्टी और एडवांस फीचर्स के मामले में भी ये किफायती SUV काफी बेहतर है.

Maruti Suzuki Fronx CNG Launched In India Maruti Suzuki Fronx CNG Launched In India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज घरेलू बाजार में अपने सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई Maruti Fronx CNG को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया था. अब इसके CNG वेरिएंट को लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस कार को कुल दो ट्रिम में पेश किया गया है, जिसमें सिग्मा और डेल्टा शामिल हैं. 

Advertisement

Maruti FRONX का सीएनजी वेरिएंट पेट्रोल मॉडल की तुलना में तकरीबन 96 हजार रुपये महंगी है, इसके सिग्मा पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये है. फ्रोंक्स एस-सीएनजी को मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के माध्यम से 23,248 रुपये से शुरू होने वाले मासिक सदस्यता शुल्क यानी कि, सब्सक्रिप्शन के आधार पर भी खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं को शामिल किया है. 

परफार्मेंस और माइलेज: 

FRONX में कंपनी ने एडवांस 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 28.51 किमी/किग्रा तक का माइलेज देने में सक्षम है, जो कि सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है. वहीं इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 21 किमी/लीटर के माइलेज के साथ आता है. 

Advertisement

बता दें कि, ये कंपनी के सीएनजी पोर्टफोलियो की 15वीं कार है, जो कि भारत में किसी भी ब्रांड द्वारा बेचा जा रहा सबसे बड़ा CNG व्हीकल पोर्टफोलियो है. इसका लुक और डिजाइन रेगुलर पेट्रोल मॉडल जैसा ही है, केवल इस पर S-CNG की बैजिंग मिलती है. 

इन फीचर्स से लैस है SUV:

इस एसयूवी के इंटीरियर को कंपनी ने डुअल टोन थीम से सजाया है. लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, केबिन के भीतर डोर हैंडल पर क्रोम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), की लेस एंट्री, हाइड एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पिछली पंक्ति के लिए AC वेंट्स वहीं डेल्टा वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.
 
सेफ्टी है जबरदस्त:

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, साइड और कर्टन एयरबैग, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर (इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ), सभी 3-पॉइंट ईएलआर सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर (इलेक्ट्रिक), एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट सिस्टम, इनसाइड रियर व्यू मिरर (डे/नाइट) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement