Advertisement

Maruti Grand Vitara CNG: लॉन्च हो गई जबरदस्त माइलेज वाली सीएनजी एसयूवी, एडवांस फीचर्स के साथ कीमत है इतनी

Maruti Grand Vitara CNG का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. एडवांस फीचर्स से लैस इस मिड-साइज एसयूवी को कंपनी ने कुल दो वेरिंएट्स में पेश किया गया है. इसके अलावा ये एसयूवी पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG Maruti Suzuki Grand Vitara CNG
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

मारुति सुजुकी इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Grand Vitara के नए CNG वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. नेक्सा डीलरशिप द्वारा बेची जाने वाली इस कार को कुल दो वेरिएंट्स डेल्टा और जेटा में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 12.85 लाख रुपये और 14.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Advertisement

नई Maruti Grand Vitara CNG में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 103bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है, और CNG मोड में ये इंजन 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन का ही विकल्प मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वर्जन 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. 

Grand Vitara S-CNG के वेरिएंट और कीमत: (एक्स-शोरूम) 

Delta (MT)    12.85 लाख रुपये
Zeta (MT)     14.84 लाख रुपये 

 

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

कंपनी फिटेड सीएनजी किट के अलावा इस एसयूवी में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस एसयूवी में पहले की ही तरह स्मार्ट प्रो प्ल्स ट्चस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट, जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरेमिक सनरूफ, एम्बीएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और हेड-अप डिस्प्ले इस एसयूवी को और भी ख़ास बनाते हैं. 

Advertisement

सेफ्टी के लिहाज से भी इस एसयूवी को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की गई है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

हर महीने 30,723 रुपये देकर घर लाएं SUV: 

ग्रैंड विटारा एस-सीएनजी को मासिक सदस्यता शुल्क यानी कि मारुति सुजुकी सब्सक्राइब स्कीम के तहत भी खरीदा जा सकता है. इसका मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान महज 30,723 रुपये से शुरू होता है. मारुति सुजुकी सब्सक्राइब घर में एक नई कार लाने का एक सुविधाजनक तरीका है. यह एक ग्राहक को एक सर्व-समावेशी मासिक सदस्यता शुल्क का भुगतान करके एक नई कार का मालिक बनने की सुविधा प्रदान करता है. इस योजना में कार का मेंटनेंस, सर्विस, इंश्योरेंस और रोड-साइड असिस्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement