Advertisement

Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत बस 5.49 लाख और फीचर्स हैं कमाल

मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर कार Ignis का नया रेडिएंस एडिशन (Radiance Edition) लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये नया एडिशन ज्यादा स्टायलिश और एडवांस फीचर्स से लैस है. इसकी कीमत पहले से तकरीबन 35,000 रुपये कम हो गई है.

Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition Launched Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition Launched
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर कार Ignis का नया रेडिएंस एडिशन (Radiance Edition) लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये नया एडिशन ज्यादा स्टायलिश और एडवांस फीचर्स से लैस है. दिलचस्प बात ये है कि इस नए एडिशन को कंपनी ने कम कीमत में लॉन्च किया है इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Advertisement

बता दें कि, मारुति इग्निस के रेगुलर मॉडल का सिग्मा वेरिएंट 5.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आता है. यानी ये कार तकरीबन 34 हजार रुपये सस्ती है. मारुति इग्निस की बिक्री कंपनी के नेक्सा डीलरशिप द्वारा की जाती है और अब तक इस कार के 2.8 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. अब इस नए एडिशन से इसे और रफ्तार मिलेगी.

SUV से एंस्पायर्ड डिज़ाइन वाली इस कार को पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था. नए रेडिएंस एडिशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ा और बेहतर बनाता है. इसमें बोल्ड एक्सटीरियर डिज़ाइन, प्रीमियम इंटीरियर और मॉर्डन टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है. इस कार को सुजुकी टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (STECT) प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है.

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस:

मैकेनिकली इस कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये कार पहले की ही तरह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये कार 20.89 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इस कार में 260 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 

कलर ऑप्शन: 

स्पोर्टी लुक और हाई स्टांस के चलते मारुति सुजुकी अपनी इग्निस को कंपनी कॉम्पैक्ट SUV कह कर प्रचारित करती है. ये कार 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ आती है. जिसमें नेक्सा ब्लू, ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्की सिल्वर, टर्क्वॉइज़ ब्लू, ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्वर रूफ के साथ नेक्सा ब्लू, और ब्लैक रूफ के साथ नेक्सा ब्लू शामिल है.

मिलते हैं ये फीचर्स:

इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट के हाइट एडजेस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, TFT स्क्रीन के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement