Advertisement

Maruti ने दिया झटका! Alto से लेकर Brezza तक, सभी कारों की कीमत में हुआ इतना इजाफा

Maruti Suzuki ने इस बार के ऑटो-एक्सपो में अपनी बहुप्रतीक्षित Jimny 5-डोर के अलावा पहली इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट eVX से पर्दा उठाया है. इसके अलावा अपनी नई एसयूवी Fronx की आधिकारिक बुकिंग शुरू भी कर दी है.

Maruti Suzuki Brezza Maruti Suzuki Brezza
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज अपने वाहनों के विस्तृत रेंज की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है. कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, सभी मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में तकरीबन 1.1 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. ये नई कीमतें आज से यानी कि 16 जनवरी 2023 से ही प्रभावी होंगी. हालांकि ये प्राइस-हाइक अलग-अलग मॉडलों पर भिन्न होगा. 

Advertisement

मारुति सुजुकी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि, किस मॉडल की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा. हालांकि ये अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा, कंपनी के व्हीकल लाइनअप में इस समय सबसे सस्ती ऑल्टो से लेकर ग्रैंड विटारा जैसे वाहन शामिल हैं. मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स, हुंडई, ऑडी और मर्सिडीज़ बेंज़ जैसे ब्रांड्स ने भी जनवरी महीने से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने की योजना बनाई है. 

वाहन कंपनियों ने कीमतों में इस इजाफे के पीछे इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला दिया था. ये एक सामान्य प्रक्रिया है, हर वर्ष ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां साल के शुरुआत में अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करती हैं. इसके अलावा सेमीकंडक्टर की आपूर्ति, सप्लाई चेन इत्यादि भी वाहनों की कीमत में इजाफे के प्रमुख कारणों में से एक हैं. मारुति सुजुकी हरियाणा में एक नई फैक्ट्री तैयार कर रही है. 

Advertisement

हाल ही में ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार eVX को दुनिया के सामने पेश किया था. इसके अलावा इस मोटर शो में कंपनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफरोडिंग एसयूवी Jimny 5-डोर से भी पर्दा उठाया है. इस एसयूवी को बहुत जल्द ही बिक्री के लिए भी लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी Fronx को भी पेश किया है, जिसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. बलेनो बेस्ड इस एसयूवी की कीमतों की घोषणा बहुत जल्द ही की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement