Advertisement

Maruti Jimny की जबरदस्त बुकिंग, जानें गाड़ी पाने के लिए कितना करना होगा इंतजार

Maruti Jimny में कंपनी ने ऑलग्रिप सिस्टम का इस्तेमाल किया है, इस एसयूवी की कीमतों का खुलासा अप्रैल-मई में किया जा सकता है. इसकी आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिसे ग्राहकों की तरफ से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है.

Maruti Suzuki Jimny Maruti Suzuki Jimny
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑटो एक्सपो में अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफरोडिंग एसयूवी Maruti Jimny को पेश किया है. मारुति जिम्नी के इस 5-डोर वर्जन को दुनिया के सामने पेश करने के साथ ही कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी थी. अब ख़बर आ रही है कि, इस SUV ने महज दो दिनों के भीतर ही 3,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है. कंपनी नई जिम्नी को अपने प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेच रही है और इसकी बुकिंग कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. इस एसयूवी के लिए 11,000 रुपये बुकिंग अमाउंट तय किया गया है. 

Advertisement

कैसी है नई Maruti Jimny: 

Maruti Jimny में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, ये पुराना इंजन है कंपनी अपने नए मॉडलों में K15C इंजन का इस्तेमाल कर रही है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें फोर-व्हील ड्राइव (4X4) ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये तकनीक एसयूवी के ऑफरोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाती है. 

यदि इसके साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और उंचाई 1,720mm है. वहीं इसका व्हीलबेस 2,590mm जो कि थ्री-डोर वर्जन के मुकाबले पूरे 340mm ज्यादा है. एसयूवी के पिछले हिस्से में जो स्पेयर व्हील दिए गए हैं, वो इसके प्रॉपर ऑफरोडिंग एसयूवी लुक देते हैं. बॉक्सी डिजाइन वाले इस एसयूवी को दो रंगों में पेश किया गया है, एक स्टील ग्रे और दूसरा लेमन ग्रीन, हालांकि कंपनी इन रंगों को दूसरा नाम देती है.

Advertisement
Maruti Suzuki Jimny at 2023 Auto Expo

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

Maruti Jimny में कंपनी एडवांस सेफ़्टी फीचर्स को शामिल कर रही है. इस एसयूवी में  6-एयरबैग, ब्रेक (LSD) लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि, ये एसयूवी हर तरह के रोड कंडिशन और टेरॉन में आसानी से दौड़ने योग्य है. 

Maruti Jimny की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन इसे देश की सबसे किफायती फोर-व्हील ड्राइव ऑफरोडिंग एसयूवी माना जा रहा है. हालांकि लॉन्च से पूर्व इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी को तकरीबन 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस एसयूवी की क्या कीमत रखी जाती है. बता दें कि, जिम्नी को थार का सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी माना जा रहा है और हाल ही में थार के टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. 

Maruti Suzuki Jimny Interior

कितना हो सकता है वेटिंग पीरियड: 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस ऑफरोडिंग एसयूवी की डिलीवरी के लिए 3 महीनों का इंतज़ार करना पड़ सकता है. हालांकि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि, इसकी वेटिंग कहां तक पहुंची है. मारुति सुजुकी के उपर पहले से ही अन्य मॉडलों की डिलीवरी का भार है, जिसमें हाल ही में लॉन्च हुई मारुति ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा प्रमुख गाड़ियां हैं जिनके लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में नए मॉडल के बाजार में आने के बाद वेटिंग पीरियड और भी बढ़ेगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement