
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच क्या मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) जल्द ही अपनी पहली Flex Fuel Car लाने जा रही है? बीते कुछ दिनों में कंपनी की एक कार की फोटो लीक हुई हैं और इंटरनेट पर छाई हुई है, जिसके बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कंपनी की फ्लेक्स फ्यूल कार हो सकती है.
मारुति की फ्लेक्स फ्यूल कार
मारुति सुजुकी ने पिछले साल नवंबर में अपनी हैचबैक कार Maruti Celerio का नया वर्जन लॉन्च किया था. इसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज एक लीटर पेट्रोल में 26.68 किमी का माइलेज देने वाली कार है. इसके बाद जनवरी 2022 में कंपनी ने इसका सीएनजी मॉडल लॉन्च किया था और ये भी एक किलोग्राम सीएनजी में 35.60 किमी का माइलेज देती है. ऐसे में अब चर्चा है कि मारुति इसी कार को फ्लेक्स फ्यूल ऑप्शन में लॉन्च (Maruti Celerio Flex Fuel Car Launch) कर सकती है, क्योंकि इसकी कुछ कोमोफ्लाज तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं.
फ्लेक्स फ्यूल कार का फायदा
मारुति देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है, इसलिए उसके फ्लेक्स फ्यूल कार लॉन्च (Maruti Flex Fuel Car Launch in India) करने की बात को मजबूती मिलती दिख रही है. इसकी एक और वजह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का अलग-अलग मौकों पर कार कंपनियों से फ्लेक्स फ्यूल कार लाने पर जोर देना है. दिसंबर 2021 में उन्होंने कंपनियों के लिए इससे जुड़ी एक एडवाइजरी भी जारी की थी और कंपनियों को 6 महीने के अंदर इसकी तैयारी शुरू करने के लिए कहा था.
फ्लेक्स फ्यूल इंजन आने के बाद 100 फीसदी इथेनॉल से भी गाड़ियों को चला पाना संभव हो जाएगा. इस बदलाव से पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के पॉकेट की सेहत में भी सुधार होने की उम्मीद है. अभी डीजल और पेट्रोल देश के कई हिस्सों में 100 के आस-पास बना हुआ है, जबकि इथेनॉल की कीमत (Ethanol Price) अभी मात्र 63.45 रुपये प्रति लीटर है. इस तरह यह पारंपरिक ईंधनों डीजल और पेट्रोल से प्रति लीटर करीब 40 रुपये सस्ता है. यह पेट्रोल के मुकाबले 50 फीसदी तक कम प्रदूषण फैलाता है. हालांकि इथेनॉल यूज करने पर माइलेज (Ethanol Mileage) पेट्रोल की तुलना में कुछ कम हो जाती है, लेकिन इसके बाद भी हर लीटर पर इफेक्टिव एवरेज बचत 20 रुपये के आस-पास बैठती है.
बढ़ रही CNG कारें भी
हर रोज बढ़ते पेट्रोल के दाम सिर्फ आम आदमी के लिए नहीं, बल्कि कार कंपनियों के लिए भी बड़ी चुनौती है. इसलिए अब कार कंपनियां अपने सीएनजी मॉडल की संख्या बढ़ रही है. मारुति और हुंडई इस सेगमेंट में पहले से मजबूत कंपनियां हैं, वहीं अब टाटा मोटर्स ने भी अपनी कई गाड़ियों के सीएनजी वर्जन लॉन्च किए हैं , और कई मॉडल अभी लॉन्च होने वाले हैं. मारुति अकेले अब तक 10 लाख से अधिक सीएनजी कार की सेल कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: