Advertisement

Maruti Suzuki की नई ALTO का इंतजार, पहली नजर में नहीं पहचान पाएंगे आप

Maruti Suzuki India इन दिनों भारतीय कार बाजार में एक के बाद एक लॉन्चिंग करती दिखाई दे रही है. अब कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Alto के नए वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. उम्मीद है इसे अगले महीने पेश किया जा सकता है. साल 2000 में लॉन्च की गई मारुति की Alto कुछ ही सालों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी.

ऑल्टो का नया अवतार जल्द ऑल्टो का नया अवतार जल्द
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • CNG वैरिएंट में भी लॉन्च की जा सकती है नई ऑल्टो
  • मारुति का सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है Alto

साल 2000 में लॉन्च की गई मारुति की Alto कुछ ही सालों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी. इसे पसंद करने वालों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 20 सालों में कंपनी ने 40 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं. हालांकि, फिर इसकी सेल में गिरावट आने लगी, लेकिन अब एक बार फिर यह कार नए अवतार में दस्तक देने वाली है. 

Advertisement

कंपनी ने शुरू कर दी टेस्टिंग 
मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अपनी Alto का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है और इस संबंध में जारी रिपोर्टों की मानें को कंपनी अगस्त 2022 में इसे लॉन्च कर सकती है. इनमें कहा गया है कि मारुति ने नई Alto की टेस्टिंग (Testing) शुरू कर दी है. लीक हुई तस्वीरों में टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक भी दिख चुकी है. नई आल्टो में इंजन से लेकर डिजाइन तक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.  

पुराने मॉडल से होगी बेहद अलग
इस कार के संबंध में हालिया लीक रिपोर्टों की मानें तो Alto के आने वाला वैरिएंट पुराने मॉडल से अलग होगा. इसे नया प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन देने की बात भी सामने आई है. इनमें कहा जा रहा है कि कार मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म (Modular Heartect Platform) पर तैयार की जाएगी. दूसरी कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में उतारी गई कारों के टक्कर लेने के लिए कंपनी इसकी डिजाइन में भी बड़ा बदलाव करने वाली है.  

Advertisement

दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं
Alto के दो एडिशन पहले ही पेश किए जा चुके हैं और यह वैरिएंट थर्ड जेनरेशन मॉडल होगा. इसमें नया K10C 1.0-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. जो 89 एनएम का पीक टॉर्क और 67 एचपी की पावर देता है. रिपोर्टों में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि कंपनी New Alto को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है.

सीएनजी वैरिएंट भी आने की उम्मीद 
Alto के थर्ड जेनरेशन मॉडल में बदलावों की बात करें तो इसके हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स में चेंज देखने को मिल सकता है. इसके अलावा मेश ग्रिल के फ्रंट बंपर को भी बदला जा सकता है. एक और बड़ी बात सामने आ रही है कि मारुति सुजूकी नई Alto को सीएनजी वैरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है, ताकि ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement