Advertisement

Maruti RECALL: मारुति की इन कारों में आई तकनीक खराबी, कंपनी ने वापस मंगाई 16,041 गाड़ियां

Maruti Bleno and WagonR Recall: मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर हैचबैक कारों बलेनो और वैगनआर में तकनीकी खामी के चलते रिकॉल का ऐलान किया है. इस रिकॉल में तकरीबन 16,000 से ज्यादा कारें शामिल हैं.

Maruti Baleno and Wagon R Recall Maruti Baleno and Wagon R Recall
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

Maruti Suzuki Recall: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की दो मशहूर हैचबैक कार Baleno और Wagon R में बड़ी तकनीकी खामियां सामने आई हैं. जिसके चलते कंपनी ने इन दोनों कारों के लिए रिकॉल अनाउंस किया है. कंपनी ने इन दोनों कारों की तकनीक गड़बड़ी को दूर करने के लिए तकरीबन 16,041 यूनिट्स को वापस मंगवाया है. 

Advertisement

मारुति सुजुकी ने आज 16,041 यूनिट्स गाड़ियों को वापस मंगवाया है. इस रिकॉल में Maruti Baleno के कुल 11,851 यूनिट्स और Maruti Wagon R के कुल 4190 यूनिट्स शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि, इन दोनों मॉडलों में जिनका निर्माण जुलाई से लेकर नवंबर 2019 के बीच हुआ है उनमें ही तकनीक समस्या देखने को मिली है.

कारों में क्या है खराबी?

Maruti Suzuki का कहना है कि, इस रिकॉल से प्रभावित कारों के फ्यूल पंप मोटर में कुछ डिफेक्ट होने की संभावना है. जिसके चलते इन कारों का इंजन चलते-चलते बंद हो सकता है या फिर इंजन के स्टार्ट होने में परेशानी हो सकती है. इसलिए किसी भी परेशानी से बचने के लिए इन मॉडलों के ग्राहकों को तत्काल अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना चाहिए.

ग्राहकों को क्या करना होगा?

Advertisement

यदि आप भी मारुति सुजुकी बलेनो और वैगनआर के मालिक हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कंपनी का कहना है कि, मारुति सुजुकी के डीलरशिप द्वारा रिकॉल से प्रभावित वाहन मालिकों से सीधे संपर्क किया जाएगा. इसके लिए उन्हें कॉल, मैसेज या ई-मेल किया जा सकता है. इसके अलावा ग्राहक स्वयं भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर इस बात की जांच कर सकते हैं कि उनकी कार इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं. 

इसके लिए ग्राहकों दिए गए इस लिंक पर क्लिक करना होगा. ये आपको कंपनी के ऑफिशियल पेज पर लेकर जाएगा. जहां 'Click Here' टैब पर क्लिर करें, इसके बाद आपको अपने वाहन का 14 अंकों का चेचिस नंबर दर्ज करना होगा. चेचिस नंबर दर्ज करने के बाद आपको पॉप-अप मैसेज के माध्यम से यह पता चल जाएगा कि आपकी कार इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं. 

मुफ्त होगी मरम्मत: 

बता दें कि, यदि आपकी कार इस रिकॉल का हिस्सा होती है तो कंपनी द्वारा आपके कार की मुफ्त जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार के पार्ट्स को निशुल्क बदला जाएगा. इसके लिए ग्राहक को कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement