Advertisement

Top Selling Car Nov 2021: नवंबर में सबसे ज्यादा बिकी मारुति की यह सदाबहार कार

Maruti Suzuki PV Sale: साल भर पहले मारुति की ही स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी, लेकिन इस साल वैगन आर ने पहले पायदान पर कब्जा जमाया है.

बिक्री में टॉप पर वैगनआर (फाइल फोटो) बिक्री में टॉप पर वैगनआर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • वैगनआर रही नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
  • टॉप10 में हुंडई, टाटा, किआ की एक-एक कारें

Top Selling Car Nov 2021: घरेलू वाहन बाजार (Domestic Vehicle Market) में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) दबदबा बरकरार है. बात यात्री कारों (Passenger Car) की हो तो इस सेगमेंट में मारुति को एकतरफा बढ़त हासिल है. नवंबर महीने में बिक्री में मामले में टॉप10 में रही कारों में सात अकेले मारुति की है. कंपनी की सदाबहार कार वैगन आर (WagonR) नवंबर में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है.

Advertisement

पहले पायदान पर WagonR का कब्जा

बिक्री के आंकड़ों को देखें तो इस साल नवंबर में मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR)की 16,853 यूनिट की बिक्री हुई. यह ठीक एक साल पहले यानी नवंबर 2020 में हुई 16,252 यूनिट की बिक्री की तुलना में 3.67 फीसदी अधिक है. साल भर पहले मारुति की ही स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी, लेकिन इस साल वैगन आर ने पहले पायदान पर कब्जा जमाया है.

बिक्री कम होने के बाद भी दूसरे स्थान पर स्विफ्ट

मारुति की स्विफ्ट कार की बिक्री में बड़ी गिरावट आई. पिछले साल नवंबर में 18,498 स्विफ्ट कारें बिकी थीं. साल भर बाद इसकी बिक्री 21.25 फीसदी गिरकर 14,568 यूनिट पर आ गई. हालांकि अभी भी स्विफ्ट भारत की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार है.

Advertisement

दस से में सात सबसे बिकने वाली कार मारुति की

सबसे अधिक बिक्री के मामले में टॉप की 10 कारों में मारुति की सात कारें शामिल हैं. ऊपर के चारों स्थानों पर मारुति का कब्जा है. मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) तीसरे और विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) चौथे स्थान पर है. इनके अलावा टॉप10 में बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) छठे, ईको (Maruti Suzuki Eeco) आठवें और एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) नौवें स्थान पर है.

टॉप10 में हुंडई, टाटा, किआ की एक-एक कारें

टॉप टेन में जगह बना पाने में हुंडई (Hyundai), टाटा (Tata Motors) और किआ (Kia Motor) की एक-एक कारें भी कामयाब रही हैं. हुंडई की क्रेटा (Hyundai Creta) 10,300 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर है. टाटा की लोकप्रिय नेक्सन (Tata Nexon) सातवें पायदान पर, जबकि किआ सेल्टोस  (Kia Seltos) 10वें स्थान पर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement