Advertisement

Maruti Suzuki S-Cross: 3 महीने में 0 सेल, भारी डिस्काउंट भी बेकार... अब Maruti ने इस कार को वेबसाइट से हटाया

एस-क्रॉस को भारतीय कार बाजार में साल 2015 में लॉन्च किया था. अप्रैल में कंपनी ने Maruti S-Cross की 2,922 यूनिट बेची थीं, लेकिन मई में आंकड़ा 1,428 यूनिट रह गया. जून में इसकी सेल महज 697 यूनिट ही रह गई. इसके बाद जुलाई, अगस्त और सितंबर में इसकी सेल जीरो रही यानी एक भी यूनिट नहीं बेची गई.

मारुति सुजुकी ने एस-क्रॉस को वेबसाइट से हटाया मारुति सुजुकी ने एस-क्रॉस को वेबसाइट से हटाया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी S-Cross को कंपनी की आधिकारिक Nexa वेबसाइट से रिमूव कर दिया है. इस कार की सेल गिरने के बाद कंपनी ने इसे वेबसाइट से डिलिस्टेड करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीते तीन महीनों से इस कार की एक भी यूनिट नहीं बिकी हैं. मारुति ने अपनी इस कार को भारतीय बाजार में साल 2015 में लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी भी खबरें हैं कि कंपनी इसे हमेशा के लिए बंद कर रही है. 

Advertisement

Nexa वेबसाइट पर अब ये कारें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर से एस-क्रॉस को डिलिस्टेड किए जाने के बाद अब ग्रैंड विटारा, XL6, सियाज, बलेनो और इग्निस के मॉडल दिखाई दे रहे हैं. एस-क्रॉस की मांग बीते कुछ समय से लगातार खत्म होती चली गई है. बीते 3 महीनों का आंकड़े देखें तो जुलाई, अगस्त और सितंबर में इस कार की एक भी यूनिट की सेल नहीं हुई.

लगातार घटती गई मांग 
Maruti Suzuki अपने गुड़गांव कारखाने से S-Cross का उत्पादन कर रही थी. इसकी बिक्री साल 2022 में महीने-दर-महीने कम होती गई. अप्रैल में कंपनी ने इसकी 2,922 यूनिट की बिक्री की थी, लेकिन मई में यह आंकड़ा कम होकर 1,428 यूनिट रह गया. जून में इस एसयूवी की सेल महज 697 यूनिट रह गई. बस जून का ही महीना ऐसा था, जब इस कार को खरीदार मिले, इसके बाद जुलाई, अगस्त और सितंबर में इसकी सेल जीरो रही यानी एक भी यूनिट नहीं बेची गई. 

Advertisement

42,000 का डिस्काउंट भी नहीं आया काम 
कंपनी ने Maruti S-Cross की सेल में आई भारी गिरावट के बाद कंपनी ने इस कार की सेल बढ़ाने के उद्देश्य से इसकी खरीद पर भारी-भरकम डिस्काउंट का भी ऐलान किया. कंपनी 42,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही थी. लेकिन यह शानदार ऑफर भी इस कार के प्रति ग्राहकों को आकर्षित करने और इसकी डिमांड में इजाफा कर पाने नाकाफी साबित हुआ. इसका उदाहरण जुलाई और अगस्त महीने में इसकी जीरो सेल के रूप में सामने हैं.  

Grand Vitara की भूमिका
Maruti S-Cross को बाजार से इस तरह की बेरुखी का सामना करना होगा, ये उम्मीद मारुति सुजुकी ने शायद नहीं की होगी. रिपोर्टों के मुकाबिक, इस कार की डिमांड कम होने में मारुति की नई ग्रैंड विटारा (New Grand Vitara) की एंट्री का हाथ माना जा रहा है. ग्रैंड विटारा को लेकर बाजार में यही कयास था कि यह कार एसयूवी एस-क्रॉस की जगह लेगी. हालांकि अभी कंपनी ने आधिकारिक रूप से एस-क्रॉस को बाजार से बाहर नहीं किया है. यह कार अभी भी कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है. हालांकि ग्रैंड विटारा के आने से इसका जो बुरा हाल हुआ है, यही अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी कभी भी एस-क्रॉस को बाजार से बाहर कर सकती है. 

Advertisement

एस-क्रॉस के फीचर्स और कीमत
S-Cross मारुति की लग्जरी कारों में शामिल है. फीचर्स की बात करें तो इस मिड साइज SUV में रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. एस-क्रॉस को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार एडल्ट प्रोटेक्शन रेटिंग हासिल है. इसकी कीमत 8.95 रुपये से 12.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement