Advertisement

Maruti Suzuki ने दिया झटका! अब कार खरीदना होगा महंगा, इतनी बढ़ेगी कीमत

Maruti Suzuki ने अगले साल जनवरी से अपने सभी कारों की कीमत में 4 प्रतिशत का इजाफा करने का ऐलान किया है. कंपनी ने इस प्राइस हाइक के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च का हवाला दिया है.

Maruti Suzuki Maruti Suzuki
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

Maruti Suzuki Price Hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नए साल के शुरू होने से पहले अपने कारों की कीमत को बढ़ाने का ऐलान किया है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि अगले साल जनवरी से कारों की कीमत में तकरीबन 4% तक इजाफा किया जाएगा.

Advertisement

क्यों बढ़ेगी कीमत:

मारुति सुजुकी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, बढ़ते इनपुट लागत, एक्सचेंज रेट्स और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च के कारण कंपनी कारों की कीमत में इजाफ करने के लिए मजबूर है. यह निर्णय तब लिया गया है जब कंपनी द्वारा इन अतिरिक्त खर्चों को वहन करने के प्रयास अपर्याप्त साबित हुए हैं. 

किन कारों की बढ़ेगी कीमत:

कंपनी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, 1 जनवरी से हुंडई के सभी मॉडलों की कीमत में इजाफा किया जाएगा. जो कि अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा. लेकिन ये इजाफा कारों के एक्स शोरूम कीमत पर लागू होगा. हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि किन कारों पर कितना इजाफा होगा.

बता दें कि, हाल ही में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार डिजायर के नए फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये है. इसके अलावा कंपनी अगले साल बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भी पेश करने की तैयारी में है. जिसे 17 जनवरी से शुरू होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. 

Advertisement

हुंडई की कारें भी होंगी महंगी:

इससे पहले बीते कल हुंडई मोटर इंडिया ने 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हुंडई की कारों की कीमत में तकरीबन 25,000 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा. कंपनी के निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि कारों की लागत बढ़ने के कारण ये फैसला किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement