Advertisement

Toyota ने पकड़ी रफ्तार तो MG हुई स्लो! Maruti से लेकर Tata तक, जानिए ऑटो सेक्टर का हाल

Kia की मशहूर एमपीवी Carens ने इस महीने अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है. जनवरी महीने में कंपनी ने इसके कुल 7,900 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं एमजी मोटर को छोड़कर मारुति सुजुकी, टोयोटा और टाटा मोटर्स के लिए भी ये महीना बेहतर रहा है.

Kia Carens Kia Carens
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

आज देश का आम बजट पेश हुआ, साथ वाहन निर्माता कंपनियां भी पिछले जनवरी महीने में वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट पेश करने में लगी हैं. कुछ कंपनियों के लिए ये महीना फायदेमंद साबित हुआ तो कुछ को निराशा हाथ लगी है. बीते जनवरी महीने में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने जबरदस्त ग्रोथ की पुष्टी की है तो मोरिस गैराजेज (MG Motor) ने बिक्री में गिरावट की जानकारी दी है. वहीं मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के लिए भी ये महीना फायदेमंद साबित हुआ है. टोयोटा ने सबसे ज्यादा 175% की ग्रोथ दर्ज की है.

Advertisement

Toyota: 175% की बढ़ोतरी 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज घोषणा की कि उसकी थोक बिक्री जनवरी 2023 के महीने में 12,835 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 175% अधिक है. कंपनी ने जनवरी 2022 में 7328 यूनिट्स की बिक्री की थी. दिसंबर 2022 में 10,421 यूनिट्स की तुलना में जनवरी की बिक्री में भी 23% की वृद्धि दर्ज की गई है. टीकेएम ने हाल ही में अपने लोकप्रिय टोयोटा हिलक्स और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसे मॉडलों की बुकिंग शुरू करने के साथ ही Hyryder CNG एसयूवी के कीमतों को भी घोषणा की है. 

MG Motor: 4.4% की गिरावट

मोरिस गैराजेज के लिए बीता जनवरी महीना कुछ ख़ास कमाल नहीं रहा. SAIC के स्वामित्व वाली MG मोटर इंडिया ने कहा कि, कंपनी की खुदरा बिक्री जनवरी 2023 में 4.4% घटकर 4114 यूनिट्स रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी महीने में में 4,306 यूनिट्स थी. हालांकि ये गिरावट बहुत ही मामूली है, लेकिन कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में ये बेहतर हो जाएगा. कंपनी ने अपने विज्ञप्ति में कहा कि, सप्लाई चेन में कुछ सुधार के साथ, उत्पादन फिर से गति पकड़ रहा है. हालाँकि, चुनिंदा संस्करण अभी भी प्रभावित हैं. 

Advertisement
Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki: 12% की बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि कंपनी ने जनवरी महीने में कुल 1,72,535 यूनिट्स वाहनों की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल के जनवरी में बेची गई 1,54,379 यूनिट्स की तुलना में तकरीबन 12 प्रतिशत ज्यादा है. मारुति सुजुकी के कुल वाहन बिक्री में घरेलू बाजार में 1,51,367 यूनिट और टोयोटा को आपूर्ति की गई 3,775 यूनिट्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने 17,393 यूनिट वाहनों को दूसरे देशों में निर्यात भी किया है. कंपनी का दावा है कि जनवरी 2023 में भारत में बिकने वाले टॉप 10 मॉडलों में से 7 गाड़ियां मारुति सुजुकी की कारें हैं. 

Tata Motors: 18% की बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में जनवरी महीने में कुल 47,987 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 40,777 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. कंपनी के डोमेस्टिक सेल्स में 18 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है. मुंबई स्थित निर्माता ने पीवी अंतरराष्ट्रीय व्यापार के तहत जनवरी 2022 में 165 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने 83 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 302 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. 
 
Kia India: 48% बढ़ोतरी 

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia के लिए भी जनवरी महीना काफी शानदार रहा. किआ इंडिया ने जनवरी 2023 में कुल 28,634 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में 19,319 यूनिट्स की तुलना में 48% ज्यादा है. कंपनी का कहना है कि, Seltos और Sonet, ने कंपनी के बिक्री को बेहतर करने में खूब मदद की है. जो कि क्रमशः 10,470 और 9,261 यूनिट्स रहीं वहीं ब्रांड ने Carens एमपीवी के कुल 7,900 और Carnival के 1,003 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी का कहना है कि, पहली बार ब्रांड ने भारतीय बाजार में Carens के इतने यूनिट्स की बिक्री की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement