Advertisement

WagonR Waltz: स्पोर्टी लुक... एडवांस फीचर्स! नए अवतार में लॉन्च हुई मारुति वैगनआर, कीमत है इतनी

Maruti Wagon R Waltz एडिशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं. इस कार को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ CNG वेरिएंट में भी पेश किया गया है.

Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए मशहूर हैचबैक कार वैगनआर के नए वॉल्टज एडिशन को लॉन्च किया है. नई WagonR Waltz में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस फैमिली कार की शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

कैसी है नई WagonR Waltz:

वैगनआर वॉल्टज एडिशन को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स LXi, VXi और ZXi में पेश किया है. इसमें अपडेटेड क्रोम फ्रंट ग्रिल, क्रोम गार्निश के साथ फॉग लैंप, व्हील आर्क क्लैडिंग, साइड स्कर्ट, साइड बॉडी मोल्डिंग इत्यादि को शामिल किया गया है. ये नए एलिमेंट्स कार के एक्सटीरियर को और भी स्पोर्टी लुक देने में मदद करते हैं 

कार के भीतर केबिन में भी कंपनी ने कुछ अपडेट्स दिए हैं. जिसमें नए फ्लोर मैट्स और सीट कवर को शामिल किया गया है. इसके अलावा 6.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नए स्पीकर्स, सिक्योरिटी सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई है. इन फीचर्स को शामिल किए जाने के बाद इसका केबिन थोड़ा अपग्रेडेड लगता है.

पावर और माइलेज:

WagonR Waltz एडिशन को कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल, दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है. बड़ा इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है. इसके अलावा ये कार कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश की गई है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 25.19 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 33.48 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. 

Advertisement

सेफ्टी फीचर्स: 

WagonR Waltz में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं. जैसे ये कार अब इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) से लैस है. इसके अलावा अन्य फीचर्स पहले जैसे ही है. इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड लिमिट अलर्ट अत्यादि मिलता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement