Advertisement

Maruti ने 18 साल पहले शुरू किया था ये प्लांट, अब रोल-आउट की 1 करोड़वीं कार

मारुति सुजुकी ने हरियाणा के मानेसर में 18 साल पहले यानी 2006 में अपने इस प्लांट की शुरुआत की थी. हाल ही में इसमें एक और असेंबली लाइन को जोड़ा गया था, जिसके बाद प्लांट की प्रोडक्शन क्षमता बढ़कर प्रति वर्ष 9 लाख वाहन हो गई है.

Maruti Suzuki Maruti Suzuki
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि उसके मानेसर प्लांट ने मैन्युफैक्चरिंग लाइन से 1 करोड़ से ज़्यादा वाहनों का प्रोडक्शन किया है. कंपनी ने इस प्लांट से अपनी 1 करोड़वीं कार का प्रोडक्शन करते हुए Maruti Brezza को रोल-आउट किया है. कंपनी का कहना है कि, प्रोडक्शन के मामले में ये एक माइलस्टोन है जिसे 18 साल बाद हासिल किया गया है.

Advertisement

बता दें कि, मारुति सुजुकी ने तकरीबन 18 साल पहले यानी 2006 में मानेसर प्लांट में वाहनों का प्रोडक्शन शुरू किया था. कंपनी ने हाल ही में मानेसर फैक्ट्री में एक और व्हीकल असेंबली लाइन शुरू की थी. इस असेंबली लाइन को मानेसर स्थित 3 विनिर्माण प्लांटों में से मौजूदा प्लांट-A में जोड़ा गया था. नई असेंबली लाइन की प्रोडक्शन कैपेसिटी प्रति वर्ष 100,000 वाहन है. इस असेंबली लाइन के साथ, मानेसर प्लांट की प्रोडक्शन क्षमता बढ़कर प्रति वर्ष 9 लाख वाहन हो गई है.

600 एकड़ में फैला है प्लांट:

600 एकड़ के बड़े भू-भाग में फैले मारुति सुजुकी के इस प्लांट में कई लोकप्रिय मॉडलों का प्रोडक्शन होता है. जिसमें ब्रेज़ा, अर्टिगा, एक्सएल 6, सियाज़, डिज़ायर, वैगन आर, एस-प्रेसो और सेलेरियो शामिल हैं. ये वाहन न केवल घरेलू बाजार में बेचे जाते हैं, बल्कि लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और पड़ोसी एशियाई देशों जैसे देशों में भी निर्यात किए जाते हैं. जापान को निर्यात की जाने वाली मारुति सुज़ुकी की पहली पैसेंजर कार बलेनो का उत्पादन भी इसी कारखाने में किया गया था.

Advertisement

मारुति सुजुकी के सकल उत्पादन की बात करें तो कंपनी प्रतिवर्ष तकरीबन 23 लाख से ज्यादा वाहनों का प्रोडक्शन करती है. जिसमें कंपनी के अन्य प्लांट (गुरुग्राम और गुजरात) का भी प्रोडक्शन शामिल है. अब तक कंपनी ने देश भर में 3.11 करोड़ से ज्यादा कारों का प्रोडक्शन किया है. 

इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी टेकाउची ने कहा, "इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल पर मैं अपने ग्राहकों को हम पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं अपने सभी कर्मचारियों, व्यावसायिक सहयोगियों और भारत सरकार को उनके निरंतर सहयोग के लिए भी धन्यवाद देता हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement