Advertisement

Maserati Grecale: पलक झपकते ही 3.8 सेकंड में रफ्तार! लॉन्च हुई 8-गियर वाली ये खूबसूरत SUV

Maserati Grecale को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट जीटी, मडोना और ट्रोफियो में लॉन्च किया है. इन तीनों वेरिएंट में कंपनी ने अलग-अलग पावर आउटपुट वाले इंजन का इस्तेमाल किया है. इसका टॉप वेरिएंट महज 3.8 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

Maserati Grecale SUV launched in India Maserati Grecale SUV launched in India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने सफर की शुरुआत करने वाली इटैलियन लग्ज़री कार कंपनी Maserati ने यहां के बाजार में अपनी नई एसयूवी Grecale को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में आने वाली इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 1.31 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बाजार में इसका मुकाबला पोर्शे की मशहूर कार Macan से है, जिसकी कीमत 96.05 लाख रुपये से शुरू होती है. आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. तो आइये देखें कैसी है ये नई एसयूवी- 

Advertisement

एक्सटीरियर की बात करें तो ग्रेकेल में कंपनी का खास सिग्नेचर स्टाइल स्टेटमेंट ग्रिल दिया गया है. जिसमें क्रोम क्रोम-फिनिश और बड़े साइज का बम्पर इसे बेहतर लुक देता है. इसमें आगे की तरफ़ मासेराटी का लोगो है, जिसे ट्विन डुअल-एग्जॉस्ट टिप्स और एक एलईडी हेडलाइट सेटअप से कम्पलीट किया गया है. इसे इंटिग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट (DRL's) से जोड़ा गया है. कंपनी ने इसमें 19-इंच का अलॉय व्हील दिया है.

पावर और परफॉर्मेंस:

Maserati Grecale के बेस वेरिएंट GT में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 300hp की दमदार पावर जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 5.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है. 

Advertisement

वहीं इसके मिड वेरिएंट Gracale Modena में भी कंपनी ने 2.0 लीटर का इंजन दिया है जो 330hp की पावर जेनरेट करता है. ये कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 5.3 सेकंड का समय लेती है. इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशन बेस मॉडल GT जैसे ही हैं. हालांकि इसतें लिमिटेड स्लिप डिफरेंस और एडॉप्टिव सस्पेंशन दिया गया है. इस वेरिएंट में कंपनी ने 20 इंच का व्हील दिया है जो क्रोम के बजाय ब्लैक हाइलाइट के साथ आते हैं. 

टॉप वेरिंएट Grecale Trofeo का इंजन सबसे ज्यादा पावरफुल है. इस वेरिएंट में कंपनी ने 3.0 लीटर का वी6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है. जो 530hp की दमदार पावर जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये वेरिएंट महज 3.8 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड स्लिप डिफ को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है. इसके अलावा इस टॉप वेरिएंट में 21 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है जो ब्रेक कैलिपर्स पर रेड हाइलाइट के साथ आता है.

कैसा है केबिन:

Maserati Grecale के केबिन को प्रीमियम और लग्ज़री बनाने की पूरी कोशिश की गई है. इसमें 10-वे पावर्ड फ्रंट सीट मिलते हैं जो मेमोरी फंक्शन के साथ आते हैं. 12 इंच का डुअल स्क्रीन दिया गया है. जिसमें एक इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 14 स्पीकर इसे और बेहतर बनाते हैं. इसमें एल्युमिनियम पैडल शिफ्टर्स को भी शामिल किया गया है. सेफ्टी के लिहाज से इस एसयूवी में लेवल-1 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट मिलता है. 

Advertisement

कंपनी का कहना है कि, प्री-कॉन्फिगर्ड कार्स पहले से ही खरीदारों के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन यदि बायर्स इस कार को अपने हिसाब से कस्टमाइज करना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी उपलब्ध है. लेकिन कस्टमाइज़्ड मॉडल की डिलीवरी के लिए खरीदारों को तकरीबन 5 से 8 महीनों तक का इंतज़ार करना होगा. डिलीवरी का ये समय कस्टमाइजेशन रिक्वेस्ट लेवल पर निर्भर करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement