Advertisement

Alert: इन 8 लाख लग्जरी कारों में लग सकती है आग, कहीं आपके पास तो नहीं?

अगर आपके पास लक्जरी कार है, तो आप चेक कर लीजिए कि कहीं वो इस कंपनी की तो नहीं. अगर हां, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इस कंपनी की कार के अलग-अलग मॉडल की करीब 8 लाख कारों में आग लग सकती है. वहीं अभी इस खामी को दूर करने के लिए कंपनी के पास अभी पार्ट्स भी नहीं हैं.

मर्सडीज की कारों में लग सकती है आग मर्सडीज की कारों में लग सकती है आग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • कूलेंट पंप में लीकेज की समस्या
  • कंपनी के पास पार्ट्स की कमी
  • अभी Recall नहीं हो सकती गाड़ियां

अगर आपके पास Mercedes Car है, तो आप अपने मॉडल को चेक कर लीजिए, क्योंकि आपको सावधान रहने की जरूरत है. कंपनी ने चेतावनी दी है कि उसके अलग-अलग मॉडल की करीब 8 लाख कारों में आग लग सकती है. वहीं अभी इस खामी को दूर करने के लिए कंपनी के पास उपयुक्त पार्ट्स भी नहीं हैं.

कंपनी की कारों में ये तकनीकी खराबी

Mercedes-Benz ने मंगलवार को कहा कि उसकी लक्जरी कारों में एक ऐसी तकनीकी खराबी सामने आई है जिससे आग लगने का खतरा है. रॉयटर्स ने Bild अखबार के हवाले से खबर दी है कि कंपनी की कारों के कूलेंट पंप में लीकेज की समस्या देखी गई है, इससे गाड़ी के बाकी कल-पुर्जे गरम हो सकते हैं और इस तरह कार में आग लगने का डर है.

Advertisement

8 लाख कार मालिकों को मिली चिट्ठी!

Mercedes-Benz ने अपने इस बारे में एक लेटर लिखा है. Bild ने इसी चिट्ठी के आधार पर ये खबर दी है और कंपनी ने लेटर सही होने की पुष्टि की है. खबर के मुताबिक कंपनी ने करीब 8 लाख ग्राहकों को ऐसा लेटर भेजा है. हालांकि कंपनी की ओर से इसकी संख्या को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इस तरह की खराबी होने पर कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों से पास के Mercedes-Benz सर्विस सेंटर पर संपर्क करने के लिए कहती है.

अभी रिकॉल नहीं कर सकती Mercedes-Benz

Mercedes-Benz का कहना है कि कारों में आई इस खराबी को दूर करने के लिए अभी वह कोई रिकॉल (Car Recall) नहीं कर सकती, क्योंकि उसके पास इसके लिए जरूरी पार्ट्स की कमी है. जैसे ही ये पार्ट्स उपलब्ध हो जाएंगे कंपनी इनके बारे में जानकारी दे देगी.

Advertisement

इन मॉडल में आई है खराबी

Mercedes-Benz के  GLE/GLS, C-Class, E-Class, S-Class, E-Class Coupe/Convertible, GLC, CLS और G-Class मॉडल में ये खामी पाई गई है. अभी ये साफ नहीं है कि ये समस्या कंपनी के कुछ ही बाजारों में सीमित है या इसका प्रभाव वैश्विक स्तर पर होने वाला है. ऐसे में कंपनी ने कार मालिकों से सावधानी बरतने और कार को सही तरीके से चलाने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement