Advertisement

230KM रेंज... फटाफट चार्ज! एमजी ने लॉन्च की 'कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म' इलेक्ट्रिक कार, कीमत है इतनी

MG Comet Blackstorm: एमजी मोटर्स ने पहली बार अपनी किसी इलेक्ट्रिक कार के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस नए ब्लैकस्टॉर्क एडिशन में कुछ ग्राफिक्स बदलाव किए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी लुक देते हैं.

MG Comet Blackstorm Electric Car Launched MG Comet Blackstorm Electric Car Launched
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

MG Comet Blackstorm Price & Features: एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट का नया स्पेशल एडिशन (MG Comet Blackstorm) लॉन्च किया है. इस नए स्पेशल एडिशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करने के साथ नए स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया है जो इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इस नए ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो 2.50 रुपये प्रतिकिमी बैटरी रेंटल प्रोग्राम के साथ आती है.

Advertisement

कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म के लुक और डिज़ाइन में सबसे बड़ा बदलाव ये देखने को मिलता है कि इसे ब्लैक-आउट एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम पर सजाया गया है. जो रेड एक्सेंट के साथ कम्पलीट किया गया है. ये नया कलर थीम कार को ज्यादा स्पोर्टी और बोल्ड लुक देता है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है जिसे 11,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. 

यहां ध्यान देना जरूरी है कि कंपनी ने अभी इस कार के (Baas) सर्विस बिना कीमतों का ऐलान नहीं किया है. रेगुलर मॉडल BAAS सर्विस के साथ 7.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आता है. जिसे 2.50 रुपये प्रतिकिमी का बैटरी रेंटल के साथ पेश किया गया है. यानी रेगुलर मॉडल की तुलना में ब्लैकस्टॉर्म मॉडल तकरीबन 30,000 रुपये महंगा है.

Advertisement


कैसी है Comet BlackStorm:

कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म के बम्पर और फॉग लैंप के चारों ओर लाल रंग के एक्सेंट के साथ ‘स्टाररी नाइट’ एक्सटीरियर पेंट शेड दिया गया है. कार के पीछे की तरफ ‘कॉमेट ईवी’ और ‘इंटरनेट इनसाइड’ बैज को भी डार्क कलर से सजाया गया है. इसके अलावा ग्राहकों के पास एक्सेसरी पैकेज चुनने का भी विकल्प मिल रहा है. जिसमें फेंडर पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ बैज, लाल रंग में फिनिश किए गए हुड पर ‘मॉरिस गैराज’ लेटरिंग, रेड स्टार जैसी हाइलाइट के साथ ब्लैक-आउट प्लास्टिक व्हील कवर और दरवाजों पर डीकल्स शामिल हैं.

ब्लैक-आउट थीम को ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ अंदर भी जारी रखा गया है. जिसमें हेडरेस्ट पर लाल रंग में ‘ब्लैकस्टॉर्म’ लिखा हुआ है. एमजी ने साउंड सिस्टम को भी अपडेट किया है, जो अब रेगुलर एक्सक्लूसिव वेरिएंट के साथ उपलब्ध 2 के बजाय 4 स्पीकर के साथ आता है. जाहिर है कि इससे आपका सफर और ज्यादा मनोरंजक होगा.


बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज: 

कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के पावरट्रेन और मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये कार पहले की ही तरह 17.3kWh की क्षमता के लिथियम-ऑयन बैटरी पैक से लैस है. जो सिंगल चार्ज में 230 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 42 एचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है.

बैटरी चार्जिंग: 

Advertisement

कंपनी का दावा है कि, 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगता है जबकि महज 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है.

MG Comet EV की साइज:

लंबाई 2,974 मिमी
चौड़ाई 1,505 मिमी
उंचाई 1,631 मिमी
व्हीलबेस 2,010 मिमी

मिलते हैं ये फीचर्स:

कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में कुछ ख़ास फीचर्स मिलते हैं. इसमें डुअल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार फीचर्स, एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप, रियर पार्किंग कैमरा, कीलेस लॉक/अनलॉक और डुअल एयरबैग दिया जा रहा है. 
खास बात यह है कि यह एमजी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट मिला है. इससे पहले कंपनी ने केवल पेट्रोल-डीजल मॉडलों को ब्लैकस्टॉर्क एडिशन में लॉन्च किया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement